बेरीनाग: आज बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा गंगोलीहाट विधानसभा क्षेत्र के बेरीनाग पहुंची. इस दौरान कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल और अजय टम्टा सहित स्थानीय विधायक मीना गंगोला भी मौजूद रहीं. विजय संकल्प यात्रा का चौकोड़ी से शुरू होकर जीआईसी बेरीनाग पहुंची. भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली के माध्यम से यात्रा का स्वागत किया.
इस दौरान कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ यात्रा में मौजूद रही. कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने कहा पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को मजबूत करने का काम किया है. उन्होंने कहा अगले दस साल में उत्तराखंड सबसे संपन्न राज्य होगा. गंगोलीहाट विधानसभा में भाजपा सरकार के द्वारा हर क्षेत्र का विकास किया है. सांसद अजय टम्टा ने कहा विजय संकल्प यात्रा बता रही है कि संगठन कार्यकर्ताओं और जनता में पार्टी के लिए पूरा उत्साह है.
पढ़ें- राहुल गांधी उत्तराखंड कांग्रेस से चाहें जिताऊ और टिकाऊ उम्मीदवार, जानिए इसका मतलब
उन्होंने कहा राज्य मे भाजपा 60 से अधिक सीट जीतेगी. विधायक मीना गंगोला ने कहा बेरीनाग में पहुंची विजय संकल्प यात्रा का सभी नगरवासियों ने भव्य स्वागत किया है, साथ ही उन्होंने भाजपा के शीर्ष नेताओं का आभार जताया. उन्होंने कहा क्षेत्रवासियों में बहुत जोश है. इस बार उत्तराखंड में भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनने जा रही है.
पढ़ें- ETV भारत से बोले टीम मोदी के जोशीले सांसद तेजस्वी सूर्या, उत्तराखंड में युवा रचेंगे इतिहास
बता दें 18 दिसंबर से 5 जनवरी 2022 तक पूरे प्रदेश में विजय संकल्प यात्रा निकाली जा रही है. इस यात्रा के माध्यम से बीजेपी केंद्र और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार के माध्यम से किए गए विकास कार्यों का लेखा जोखा लेकर जनता के बीच लेकर जा रही है. पूरे प्रदेश में 4500 किमी की विजय संकल्प यात्रा निकाली जा रही है. जिसमें गढ़वाल मंडल में 2660 और कुमाऊं मंडल में 1890 किमी की दूरी तय की जाएगी.