पिथौरागढ़: दीपावली के मौके पर सोर घाटी पिथौरागढ़ का नजारा देखते ही बना. लाइटों की मालाओं और दीपक की रोशनी से पूरा शहर जगमगा रहा था. साथ ही लोगों ने जमकर आतिशबाजी भी की. इस दौरान घरों और प्रतिष्ठानों में महालक्ष्मी की विशेष पूजा भी की गई. साथ ही घरों में दीयों की आकर्षक रंगोली भी बनाई गई.
पिथौरागढ़ में दीपावली का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया. ग्रामीण क्षेत्रों में भी दीपावली का त्योहार बड़े उत्साह के साथ मनाया गया. पूरी सोरघाटी रोशनी में सराबोर नजर आई. स्थानीय लोगों ने घरों की छतों से जमकर आतिशबाजी की.
पढ़ें: दीपावली पर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट, डॉक्टरों को दिए मोबाइल फोन ऑन रखने के निर्देश
वहीं, प्रशासन द्वारा आतिशबाजी के लिए 8 बजे से 10 बजे तक दो घंटे का समय निर्धारित किया गया था. लोगों ने आतिशबाजी का लुत्फ उठाया. घरों को खास तरीके से सजाया गया था. लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दीपावली की बधाई दी.