ETV Bharat / state

शादी के लिए नहीं माने परिजन तो, प्रेमी को मैसेज कर युवती ने किया सुसाइड

Girl commits suicide in Pithoragarh देवलथल क्षेत्र में एक युवती ने सुसाइड कर लिया. युवती ने सुसाइड से पहले अपने प्रेमी को मैसेज किया था. जिसमें युवती ने बताया उसके परिजन शादी के लिए नहीं मान रहे हैं जिसके कारण वह आत्महत्या कर रही है.

Etv Bharat
देवलथल क्षेत्र में सुसाइड
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 21, 2023, 9:01 PM IST

पिथौरागढ़: सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के थल थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां प्रेमी से शादी नहीं होने पर एक युवती ने अपने प्रेमी को आत्महत्या करने की मैसेज कर जीवन लीला समाप्त कर ली. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बताया जा रहा है कि युवती के परिवार वाले प्रेमी से शादी करने से मना कर रहे थे. जिसके बाद युवती ने सुसाइड कर लिया.

बताया जा रहा है कि थल थाना क्षेत्र के देवलथल क्षेत्र के एक गांव निवासी 20 वर्षीय युवती ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने से पूर्व युवती ने प्रेमी को मैसेज कर दिया था. प्रेमिका के मैसेज के बाद युवक अपने परिजनों को लेकर युवती के घर पहुंचा. जिसके बाद युवती के कमरे का दरवाजा खोला तो वह बेसुध अवस्था में मिली. इसके बाद प्रेमी उसे बचाने के लिए जिला अस्पताल ले गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रेमिका की मौत के बाद प्रेमी का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने पंचायतनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पढ़ें- ग्रामीणों के हत्थे चढ़ा साइको 'रमन राघव', 20 गांवों में फैला था आतंक, खौफ में लोगों ने छोड़े थे घर-बार

पुलिस के मुताबिक युवती का दूसरे गांव निवासी 21 वर्षीय युवक का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती ने जब अपने परिजनों से प्रेमी के साथ विवाह करने का प्रस्ताव रखा तो परिजनों ने मना कर दिया. इसके बाद युवती अपने कमरे में गई. इसके बाद उसने परिजनों के शादी के लिए नहीं मानने का मैसेज प्रेमी को भेजा. उसने मैसेज में लिखा परिजन शादी के लिए नहीं मान रहे हैं इसलिए वह आत्महत्या कर रही है. पुलिस का कहना है युवती और युवक के मैसेजों को देखने के आधार पर पता चला है कि उनका लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है. युवती के परिजनों का शादी के लिए मना करने के बाद युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया. पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने कहा मामले की जांच के लिए थल थाना पुलिस को निर्देशित किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.

पिथौरागढ़: सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के थल थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां प्रेमी से शादी नहीं होने पर एक युवती ने अपने प्रेमी को आत्महत्या करने की मैसेज कर जीवन लीला समाप्त कर ली. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बताया जा रहा है कि युवती के परिवार वाले प्रेमी से शादी करने से मना कर रहे थे. जिसके बाद युवती ने सुसाइड कर लिया.

बताया जा रहा है कि थल थाना क्षेत्र के देवलथल क्षेत्र के एक गांव निवासी 20 वर्षीय युवती ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने से पूर्व युवती ने प्रेमी को मैसेज कर दिया था. प्रेमिका के मैसेज के बाद युवक अपने परिजनों को लेकर युवती के घर पहुंचा. जिसके बाद युवती के कमरे का दरवाजा खोला तो वह बेसुध अवस्था में मिली. इसके बाद प्रेमी उसे बचाने के लिए जिला अस्पताल ले गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रेमिका की मौत के बाद प्रेमी का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने पंचायतनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पढ़ें- ग्रामीणों के हत्थे चढ़ा साइको 'रमन राघव', 20 गांवों में फैला था आतंक, खौफ में लोगों ने छोड़े थे घर-बार

पुलिस के मुताबिक युवती का दूसरे गांव निवासी 21 वर्षीय युवक का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती ने जब अपने परिजनों से प्रेमी के साथ विवाह करने का प्रस्ताव रखा तो परिजनों ने मना कर दिया. इसके बाद युवती अपने कमरे में गई. इसके बाद उसने परिजनों के शादी के लिए नहीं मानने का मैसेज प्रेमी को भेजा. उसने मैसेज में लिखा परिजन शादी के लिए नहीं मान रहे हैं इसलिए वह आत्महत्या कर रही है. पुलिस का कहना है युवती और युवक के मैसेजों को देखने के आधार पर पता चला है कि उनका लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है. युवती के परिजनों का शादी के लिए मना करने के बाद युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया. पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने कहा मामले की जांच के लिए थल थाना पुलिस को निर्देशित किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.