पिथौरागढ़: लॉकडाउन के बीच पिथौरागढ़ के दुकानों पर भीड़ नहीं के बराबर है, लेकिन रसोई गैस के लिए भीड़ में मारामारी की नौबत आ रही है. स्थिति बेकाबू होता देख पुलिस ने मोर्चा संभाला और भीड़ को नियंत्रित कर गैस सिलेंडर बांटे. दरअसल, लॉकडाउन से पहले पिथौरागढ़ को जोड़ने वाला हाईवे पांच दिनों से बंद रहा है, जिसकी वजह से इलाके में रसोई गैस की किल्लत बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: खाद्य सामग्री के लिए ना हों परेशान, 1070 पर कॉल कर घर मंगवाए सामान
लॉकडाउन के दौरान पिथौरागढ़ में रसोई गैस की भारी किल्लत बनी हुई है. जिसे देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. जिन स्थानों पर रसोई गैस को लेकर भारी भीड़ उमड़ रही है, वहां पुलिस की देखरेख में सिलेंडर बांटने का काम हो रहा है. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने गैस एजेंसियों को होम डिलीवरी कराने के निर्देश दिए हैं.