बेरीनाग: जिले में पंचायत चुनावों की आदर्श आचार संहिता लगते ही पुलिस महकमा ने गश्ती तेज कर दी है. इसी कड़ी में गंगोलीहाट पुलिस ने नालीग्राम के पास खड़ी एक पिकअप की तलाशी ली तो 75 पेटी शराब बरामद हुई. पुलिस के मुताबिक अवैध शराब की कीमत चार लाख आंकी जा रही है.वहीं, आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही वाहन को सीज कर दिया गया है.
पढे़ें:जुआ खेलते 6 जुआरी गिरफ्तार, 30 हजार की रकम बरामद
बता दें कि बेरीनाग और गंगोलीहाट में द्वितीय चरण के तहत 11 अक्टूबर को मतदान होना है. पंचायती चुनावों की आदर्श आचार संहिता लगते ही पुलिस अधीक्षक आरसी राजगुरू ने पूरे जिले में अवैध शराब के रोकथाम का निर्देश दिया है. साथ ही पंचायत चुनावों में शराब का प्रयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.