बेरीनागः लॉकडाउन के बीच विधायक मीना गंगोला लगातार जरूरतमंद लोगों की सहायता में जुटी हैं. विधायक मीना गंगोला ने गंगोलीहाट विधानसभा क्षेत्र के पोखरी, चिट्गल और पठ्यूड़ा वार्ड (नगर पंचायत) में गरीब व असहाय परिवारों को मोदी किट वितरित किए.
विधायक मीना गंगोला ने बताया वितरण कार्यक्रम इसी तरह लगातार विधानसभा क्षेत्र में चलता रहेगा. उनका प्रयास है कि उनके क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे और हर किसी को राशन मिले. मीना गंगोला ने कहा कि क्षेत्रीय जनता को 3 महीने का अतिरिक्त राशन उपलब्ध कराया जा रहा.
इससे पहले भी विधायक गंगोला बेरीनाग, थल, पांखू आदि क्षेत्रों में करीब 2 हजार से ज्यादा जरूरतमंद लोगों को मोदी किट बांट चुकी हैं. उन्होंने कहा कि हर जरूरतमंद को मोदी किट दी जाएगी. उन्होंने लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने और घरों में रहने की अपील की.