बेरीनाग: पिथौरागढ़ जिले के बनकोट में चार दिवसीय शरदोत्सव महोत्सव (Sharadotsav Bankot mahotsav) का समापन हो गया. इस मौके पर लोक कलाकारों और सांस्कृतिक दलों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए. इस महोत्सव के जरिए पहाड़ की संस्कृति को बचाने के लिए पहल की गई. वहीं शरदोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही.
चार दिवसीय शरदोत्सव महोत्सव के अंतिम दिन लोक कलाकार कल्याण बोरा ने 'देवी भगवती मैया दैण हो जाय' गाने पर दर्शकों को थिरकने को मजबूर कर दिया. वहीं, महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया. महोत्सव समिति के अध्यक्ष रवींद्र बनकोटी ने महोत्सव को सफल बनाने के लिए लोगों का आभार जताया.
पढ़ें- उत्तरकाशी में 'मंगसीर बग्वाल' की तैयारियां शुरू, इस बार 'रोशन' होंगे 101 गांव
बता दें, 23 नवंबर को बनकोट में चार दिवसीय शरदोत्सव महोत्सव का आगाज हुआ था. महोत्सव का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा ने किया था. इस मौके पर उन्होंने कहा कि लोक संस्कृति को बचाने के लिए इस तरह का प्रयास सराहनीय है.