ETV Bharat / state

बेरीनाग में रामगंगा पर बनेगा 10 करोड़ का पुल, हो गया शिलान्यास - रामगंगा नदी

पुरानाथल-मुवानी मोटर मार्ग में पिछले कई दशकों से ग्रामीण रामगंगा नदी पर पुल बनाने की मांग कर रहे थे. बुधवार को पुरानाथल क्षेत्रवासियों को पुल निर्माण की सौगात मिल गई है. विधायक मीना गंगोला ने 90 मीटर पुल का 10 करोड़ 68 लाख की लागत से विश्व बैंक के द्वारा सहायतित पुल का शिलान्यास किया.

बेरीनाग
बेरीनाग
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 6:36 AM IST

Updated : Apr 8, 2021, 6:45 AM IST

बेरीनाग: पुरानाथल-मुवानी मोटर मार्ग में पिछले कई दशकों से ग्रामीण रामगंगा नदी पर पुल बनाने की मांग कर रहे थे. इसको लेकर लोगों द्वारा आंदोलन भी किया गया है. अब पुरानाथल क्षेत्रवासियों को पुल की सौगात मिलने वाली है. विधायक मीना गंगोला ने 90 मीटर लंबे पुल का शिलान्यास किया. 10 करोड़ 68 लाख की लागत से विश्व बैंक की मदद से ये पुल बनेगा.

बेरीनाग में रामगंगा पर बनेगा 10 करोड़ का पुल.

विधायक मीना गंगोला ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि कई दशकों से इस क्षेत्र के लोग पुल की मांग कर रहे थे. इसका मामला पिछले वर्ष सरकार के सामने रखा गया. सरकार के द्वारा क्षेत्र की समस्या को देखते हुए शीघ्र स्वीकृत करने के साथ धनराशि भी स्वीकृति हो गयी है. एक वर्ष के भीतर पुल का निर्माण हो जाएगा. पुल का निर्माण होने से बेरीनाग और गंगोलीहाट के हजारों लोगा को लाभ मिलने के साथ ही जिला मुख्यालय को जाने के लिए दूरी भी कम हो जाएगी. विधायक ने कार्यदायी संस्था से तय समय के भीतर निर्माण कार्य पूरा करने को कहा है.

पढ़ें: जिला अस्पताल बौराड़ी में दिनेश धनै और उनकी पत्नी से अभद्रता, जांच के आदेश

ग्रामीणों ने पुल स्वीकृत करने पर विधायक का ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला के नेतृत्व में छोलिया नृत्य के साथ ढोल-नगाड़े बजाकर जोरदार स्वागत किया. ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला ने कहा कि पुल बनने के साथ यहां से आवाजाही होने से यहां का विकास भी होगा. यहां के लोगों के रोजगार के साधन बढ़ेंगे. इस मौके पर विधायक और ब्लॉक प्रमुख ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और क्षेत्र के कई गांवों के विकास के लिए धनराशि देने की घोषणा की.

बेरीनाग: पुरानाथल-मुवानी मोटर मार्ग में पिछले कई दशकों से ग्रामीण रामगंगा नदी पर पुल बनाने की मांग कर रहे थे. इसको लेकर लोगों द्वारा आंदोलन भी किया गया है. अब पुरानाथल क्षेत्रवासियों को पुल की सौगात मिलने वाली है. विधायक मीना गंगोला ने 90 मीटर लंबे पुल का शिलान्यास किया. 10 करोड़ 68 लाख की लागत से विश्व बैंक की मदद से ये पुल बनेगा.

बेरीनाग में रामगंगा पर बनेगा 10 करोड़ का पुल.

विधायक मीना गंगोला ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि कई दशकों से इस क्षेत्र के लोग पुल की मांग कर रहे थे. इसका मामला पिछले वर्ष सरकार के सामने रखा गया. सरकार के द्वारा क्षेत्र की समस्या को देखते हुए शीघ्र स्वीकृत करने के साथ धनराशि भी स्वीकृति हो गयी है. एक वर्ष के भीतर पुल का निर्माण हो जाएगा. पुल का निर्माण होने से बेरीनाग और गंगोलीहाट के हजारों लोगा को लाभ मिलने के साथ ही जिला मुख्यालय को जाने के लिए दूरी भी कम हो जाएगी. विधायक ने कार्यदायी संस्था से तय समय के भीतर निर्माण कार्य पूरा करने को कहा है.

पढ़ें: जिला अस्पताल बौराड़ी में दिनेश धनै और उनकी पत्नी से अभद्रता, जांच के आदेश

ग्रामीणों ने पुल स्वीकृत करने पर विधायक का ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला के नेतृत्व में छोलिया नृत्य के साथ ढोल-नगाड़े बजाकर जोरदार स्वागत किया. ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला ने कहा कि पुल बनने के साथ यहां से आवाजाही होने से यहां का विकास भी होगा. यहां के लोगों के रोजगार के साधन बढ़ेंगे. इस मौके पर विधायक और ब्लॉक प्रमुख ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और क्षेत्र के कई गांवों के विकास के लिए धनराशि देने की घोषणा की.

Last Updated : Apr 8, 2021, 6:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.