ETV Bharat / state

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का बड़ा बयान, 2022 में नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

author img

By

Published : Feb 3, 2021, 9:50 PM IST

पूर्व सीएम हरीश रावत ने साल 2022 में विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि चुनाव लड़कर वे एक सीट पर केंद्रित नहीं होना चाहते, वो चुनाव लड़ने के बजाय फ्रंट फुट पर रहकर चुनाव लड़वाने का काम करेंगे.

Pithoragarh Former CM Visit
Pithoragarh Former CM Visit

पिथौरागढ़: पूर्व सीएम और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने चौंकाने वाला बयान दिया है. पिथौरागढ़ दौरे पर पहुंचे रावत ने कहा कि वे 2022 का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. पूर्व सीएम ने चुनाव लड़ने के बजाय लड़वाने की कमान अपने हाथ में लेने को कहा है. साथ ही रावत ने कहा कि चुनाव लड़कर वे एक सीट पर केंद्रित नहीं होना चाहते.

पूर्व सीएम हरीश रावत ने साल 2022 का चुनाव नहीं लड़ने का किया ऐलान.

पिथौरागढ़ दौरे पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि वो 2002 की तरह फ्रंट फुट में रहकर कांग्रेस को 2022 का चुनाव भी लड़वाने का काम करेंगे. पूर्व सीएम ने कहा कि उन्होंने जब भी चुनाव लड़ने के बजाय फ्रंट फुट पर रहकर चुनाव लड़वाने का काम किया है, उसका सीधा फायदा कांग्रेस को मिला है.

हरीश रावत ने बताया कि 2002 और 2012 दोनों ही चुनावों में कांग्रेस को लाभ मिला है. साथ ही रावत ने कहा कि वे एक सीट पर केंद्रित होने के बजाए चुनाव की कमान अपने पास रखना चाहते है, ताकि राज्य में कांग्रेस की वापसी सुनिश्चित हो सके.

पढ़ें- EXCLUSIVE: व्हाट्सएप पर पलायन आयोग के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा, अधिकारी लापरवाह!

कांग्रेस के 100 साल पुराने कार्यालय पहुंचे हरदा

इस दौरान हरीश रावत हुड़ेती स्थित कांग्रेस के 100 साल पुराने कार्यालय पहुंचे. इस मौके पर उन्होनें कहा कि कांग्रेस का 100 पहले का दफ्तर आजादी के आंदोलन का केंद्र बिंदु था. इसी दफ्तर से स्वतंत्रता की लड़ाई के साथ ही कुली बेगार आंदोलन के खिलाफ बिगुल छेड़ा गया था. इस दौरान पूर्व सीएम ने गांव के स्वतंत्रता सेनानी स्व. कृष्णानंद उप्रेती को भी याद किया.

पिथौरागढ़: पूर्व सीएम और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने चौंकाने वाला बयान दिया है. पिथौरागढ़ दौरे पर पहुंचे रावत ने कहा कि वे 2022 का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. पूर्व सीएम ने चुनाव लड़ने के बजाय लड़वाने की कमान अपने हाथ में लेने को कहा है. साथ ही रावत ने कहा कि चुनाव लड़कर वे एक सीट पर केंद्रित नहीं होना चाहते.

पूर्व सीएम हरीश रावत ने साल 2022 का चुनाव नहीं लड़ने का किया ऐलान.

पिथौरागढ़ दौरे पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि वो 2002 की तरह फ्रंट फुट में रहकर कांग्रेस को 2022 का चुनाव भी लड़वाने का काम करेंगे. पूर्व सीएम ने कहा कि उन्होंने जब भी चुनाव लड़ने के बजाय फ्रंट फुट पर रहकर चुनाव लड़वाने का काम किया है, उसका सीधा फायदा कांग्रेस को मिला है.

हरीश रावत ने बताया कि 2002 और 2012 दोनों ही चुनावों में कांग्रेस को लाभ मिला है. साथ ही रावत ने कहा कि वे एक सीट पर केंद्रित होने के बजाए चुनाव की कमान अपने पास रखना चाहते है, ताकि राज्य में कांग्रेस की वापसी सुनिश्चित हो सके.

पढ़ें- EXCLUSIVE: व्हाट्सएप पर पलायन आयोग के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा, अधिकारी लापरवाह!

कांग्रेस के 100 साल पुराने कार्यालय पहुंचे हरदा

इस दौरान हरीश रावत हुड़ेती स्थित कांग्रेस के 100 साल पुराने कार्यालय पहुंचे. इस मौके पर उन्होनें कहा कि कांग्रेस का 100 पहले का दफ्तर आजादी के आंदोलन का केंद्र बिंदु था. इसी दफ्तर से स्वतंत्रता की लड़ाई के साथ ही कुली बेगार आंदोलन के खिलाफ बिगुल छेड़ा गया था. इस दौरान पूर्व सीएम ने गांव के स्वतंत्रता सेनानी स्व. कृष्णानंद उप्रेती को भी याद किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.