बेरीनाग: गर्मी बढ़ने के साथ ही जंगलों में आगलगी की घटना शुरू हो गई है. थल उडियारी बैंड मोटर मार्ग में हजेती, बरसायत के जंगल में दिनभर आग लगी रही. आग लगने के कारण लाखों की वन संपदा जलकर खाक हो गयी. मौके पर कोई भी आग बुझाता हुआ नहीं दिखाई दिया.
वहीं, आग लगने से जंगली जानवर के झूलने की खबरें आ रही है. आसपास के ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग के विकराल रूप लेने के कारण वह भी आग नहीं बुझा पाये. ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व भी आग लगी थी, जिसे ग्रामीणों ने बुझाया था.
ये भी पढ़ें: NDPS कोर्ट ने नशा तस्कर को सुनाई 14 साल की सजा, 1 लाख का लगाया जुर्माना
वन क्षेत्राधिकारी चंदा मेहरा ने बताया कि वन कर्मियों द्वारा आग बुझा दी गयी है. यदि फिर से आग लगी है तो टीम को मौके पर भेजा गया है. जंगलों में आग लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी अम्ल में लाई जा रही है. लोगों से जंगलों में आग नहीं लगाने और जंगलों की सुरक्षा करने की अपील की है.