पिथौरागढ़: जिला मुख्यालय से सटे गांवों में आदमखोर गुलदार ने आतंक मचाया हुआ है. मवेशियों के लिए चारा-पत्ती और घास लेने जंगल जाने वाली महिलाओं पर गुलदार लगातार हमले कर रहा है. आलम ये है कि अब महिलाएं कड़े सुरक्षा घेरे के बीच जंगलों में घास काटने को मजबूर हैं. जी हां, वन विभाग के वनकर्मी अब महिलाओं की सुरक्षा के लिए पहरा दे रहे हैं. जिसमें गांव के पुरूष भी तैनात है.
बता दें कि पिथौरागढ़ में आदमखोर गुलदार ने अब तक 3 लोगों को निवाला बना लिया है. इतना ही नहीं घास काटने और खेतों में काम के दौरान आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को घायल भी कर चुका है. इन दिनों पहाड़ों में घास काटने का काम चल रहा है, लेकिन पिथौरागढ़ में महिलाएं गुलदार के आतंक से खौफजदा है.
ये भी पढ़ेंः पिथौरागढ़ में गुलदार का आतंक, आदमखोर की तलाश में शिकारियों की टीम
घास काटने के दौरान अक्सर गुलदार महिलाओं पर हमले कर रहा है. घास काटने वाली महिलाओं को सुरक्षा देने के लिए वन विभाग भी आगे आया है. पुरुषों को भी घास काटने गई महिलाओं के साथ दिन भर पहरा देना पड़ रहा है. इस दौरान पुरुषों के अन्य काम भी प्रभावित हो रहे हैं.
वहीं, वन विभाग का कहना है कि आदमखोर गुलदार को जल्द पकड़ने या उसे ढेर करने के प्रयास शिकारी की टीम कर रही है. इसके साथ ही घास काटने जा रहे लोगों को सतर्क रहने और आस-पास नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.