पिथौरागढ़: जिले में प्रस्तावित ट्यूलिप गॉर्डन बनाने की कवायद तेज गई है. शासन ने पहली किश्त के तौर पर 72 लाख के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है. वन विभाग द्वारा बनाए जाने वाले ट्यूलिप गॉर्डन को 3 चरणों में तैयार किया जाना है. पहले चरण में 1 हेक्टेयर क्षेत्रफल में ट्यूलिप गॉर्डन तैयार होगा. शेष दो चरणों में 10 और 30 हेक्टेयर में इसका विस्तार किए जाने का प्लान है. इस प्लान के तहत वन विभाग ट्यूलिप के बल्ब भी स्थानीय स्तर पर ही तैयार करेगा.
गौर हो कि सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री घोषणा के तहत चंडाक क्षेत्र में ट्यूलिप लैण्ड स्केप तैयार किया जा रहा है. इसके निर्माण के लिए प्रथम चरण में 72 लाख रुपये की स्वीकृति उत्तराखंड शासन से प्राप्त हो गई है. कार्यदाई संस्था वन विभाग को बनाया गया है. परियोजना के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों को बढ़ाए जाने के लिए स्थानीय स्तर पर काश्तकारों को इसमें जोड़ते हुए उनके अलग-अलग ग्रुप बनाकर विभिन्न कार्य कराए जाएंगे.
पढ़ें-मुख्यमंत्री ने 100 बेड के चिकित्सालय का लोकार्पण किया, स्वास्थ्य योजनाओं के लिए किया बजट जारी
इससे स्थानीय लोगों को स्वरोजगार मिलने के साथ ही आजीविका संवर्धन में बढ़ोत्तरी के साथ ही स्थानीय कुटीर उद्योगों को भी लाभ मिलेगा. परियोजना के तहत विभिन्न कार्य किए जाएंगे, जिसमें ट्यूलिप का उत्पादन और उसके बल्ब तैयार होंगे. साथ ही आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए विभिन्न अवस्थापना विकास के कार्य के अतिरिक्त एक रोपवे भी बनाए जाने का प्रस्ताव रखा गया है.