बेरीनाग: शहर के सरस्वती विहार वॉर्ड में ईश्वर सिंह बोरा के मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से आग लग गई. जिसकी वजह से घर में पढ़ाई कर रहा युवक झुलस गया. आकाशीय बिजली गिरने की वजह से घर की दीवारों में दरारें पड़ गईं और सामान जल गए.
ये भी पढ़ें: EXCLUSIVE: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज सहित पूरा परिवार और दर्जनों भक्त कोरोना पॉजिटिव
झुलसे हिमांशु को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. आग की वजह से युवक के हाथ और पैर झुलस गए हैं. नायब तहसीलदार पंकज चंदोला के मुताबिक घटना की जांच कर क्षति का आकलन किया जा रहा है. इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की भी मांग की है.