ETV Bharat / state

रिंगाल से बनाते हैं बेहतरीन वस्तुएं, लेकिन नहीं सुधर रही कारीगरों की माली हालत

author img

By

Published : Sep 18, 2019, 2:40 PM IST

अतीत से ही कारीगर रिंगाल से  डोके और सुप्पा तैयार कर गांवों और बाजारों में बेचते हैं और अपने परिवार की दो वक्त की रोटी का जुगाड़ कर रहे है. पुस्तैनी रूप से हस्तशिल्प का काम कर रहे इन कारीगरों को मेहनत का उचित दाम नहीं मिल पा रहा है.

आखिर कब सुधरेगी रिंगाल कारीगरों की हालत.

पिथौरागढ़: सरकार स्वरोजगार को बढ़ाने के लाख दावे कर रही हो, लेकिन जमीनी हकीकत ठीक उलट है. वहीं सरकार के दावों के बावजूद सीमांत जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ के न्वाली गांव के रिंगाल हस्तशिल्पियों के दिन नहीं बहुर रहे हैं. जो आज भी अच्छे दिनों की उम्मीद में दिन काट रहे हैं. रिंगाल से पारंपरिक हस्तशिल्प तैयार करने वाले कारीगरों के इस गांव मे करीब 35 परिवार ऐसे है जो रिंगाल की तरह-तरह की वस्तुओं को बनाते हैं. वहीं बाजार में रिंगाल के बने वस्तुओं के उचित दाम नहीं मिलने से हस्तशिल्प कारीगरों को रोजी-रोटी की चिंता सता रही है.

आखिर कब सुधरेगी रिंगाल कारीगरों की हालत.

गौर हो कि अतीत से ही कारीगर रिंगाल से डोके और सुप्पा तैयार कर गांवों और बाजारों में बेचते हैं. जो उनके रोजगार का मुख्य साधन भी है. पुश्तैनी रूप से हस्तशिल्प का काम कर रहे इन कारीगरों को मेहनत का उचित दाम नहीं मिल पा रहा है. ये परिवार हस्तशिल्प के जरिये महज 5 से 6000 रुपया महीना आजीविका कमा पाते हैं. वहीं न्वाली गांव में हस्तशिल्प का काम कर रहे अधिकतर युवा पड़े-लिखे हैं. मगर नौकरी न मिलने की वजह से पुश्तैनी हुनर को ही आगे बढ़ा रहे हैं.

पढ़ें-बिजली चोरी पर सख्त हुआ महकमा, प्रदेश के दो जिलों में खुलेगा विजिलेंस थाना

पशुधन पर आधारित पर्वतीय समाज के लिए के लिए रिंगाल के डोके और सुप्पा आमदनी का प्रमुख जरिया है. इसके लिए कारीगरों ने घर पर ही रिंगाल की खेती भी की है. पिछले 20 साल से हस्तशिल्प का काम कर रहे पूरन राम बताते है कि वो इस काम के साथ-साथ बीएड कर चुके है और शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) भी उत्तीर्ण कर चुके है. मगर नौकरी न मिलने के कारण आज भी इस पुश्तैनी काम के जरिये अपने परिवार का पालन-पोषण करते है. वहीं न्वाली गांव के 35 परिवार इस कार्य से जुड़े हुए हैं.

वहीं इन परिवारों को तो सरकार की तरफ से कोई प्रोत्साहन मिला और ना ही आजीविका संवर्धन की कोई स्किम इन तक पहुंचती है. लेकिन आज सरकार को जरूरत है हस्तशिप को बढ़ावा देने की, जिससे इस कार्य को करने वाले लोगों का जीवन स्तर उठ सके.

पिथौरागढ़: सरकार स्वरोजगार को बढ़ाने के लाख दावे कर रही हो, लेकिन जमीनी हकीकत ठीक उलट है. वहीं सरकार के दावों के बावजूद सीमांत जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ के न्वाली गांव के रिंगाल हस्तशिल्पियों के दिन नहीं बहुर रहे हैं. जो आज भी अच्छे दिनों की उम्मीद में दिन काट रहे हैं. रिंगाल से पारंपरिक हस्तशिल्प तैयार करने वाले कारीगरों के इस गांव मे करीब 35 परिवार ऐसे है जो रिंगाल की तरह-तरह की वस्तुओं को बनाते हैं. वहीं बाजार में रिंगाल के बने वस्तुओं के उचित दाम नहीं मिलने से हस्तशिल्प कारीगरों को रोजी-रोटी की चिंता सता रही है.

आखिर कब सुधरेगी रिंगाल कारीगरों की हालत.

गौर हो कि अतीत से ही कारीगर रिंगाल से डोके और सुप्पा तैयार कर गांवों और बाजारों में बेचते हैं. जो उनके रोजगार का मुख्य साधन भी है. पुश्तैनी रूप से हस्तशिल्प का काम कर रहे इन कारीगरों को मेहनत का उचित दाम नहीं मिल पा रहा है. ये परिवार हस्तशिल्प के जरिये महज 5 से 6000 रुपया महीना आजीविका कमा पाते हैं. वहीं न्वाली गांव में हस्तशिल्प का काम कर रहे अधिकतर युवा पड़े-लिखे हैं. मगर नौकरी न मिलने की वजह से पुश्तैनी हुनर को ही आगे बढ़ा रहे हैं.

पढ़ें-बिजली चोरी पर सख्त हुआ महकमा, प्रदेश के दो जिलों में खुलेगा विजिलेंस थाना

पशुधन पर आधारित पर्वतीय समाज के लिए के लिए रिंगाल के डोके और सुप्पा आमदनी का प्रमुख जरिया है. इसके लिए कारीगरों ने घर पर ही रिंगाल की खेती भी की है. पिछले 20 साल से हस्तशिल्प का काम कर रहे पूरन राम बताते है कि वो इस काम के साथ-साथ बीएड कर चुके है और शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) भी उत्तीर्ण कर चुके है. मगर नौकरी न मिलने के कारण आज भी इस पुश्तैनी काम के जरिये अपने परिवार का पालन-पोषण करते है. वहीं न्वाली गांव के 35 परिवार इस कार्य से जुड़े हुए हैं.

वहीं इन परिवारों को तो सरकार की तरफ से कोई प्रोत्साहन मिला और ना ही आजीविका संवर्धन की कोई स्किम इन तक पहुंचती है. लेकिन आज सरकार को जरूरत है हस्तशिप को बढ़ावा देने की, जिससे इस कार्य को करने वाले लोगों का जीवन स्तर उठ सके.

Intro:पिथौरागढ़: भले ही सरकार स्वरोजगार को बढ़ाने के लाख दावे कर रही हो, मगर जमीनी हकीकत एक जुदा है। आलम ये है कि पिथौरागढ़ जिले के न्वाली गाँव मे रिंगाल से पारम्परिक हस्तशिल्प तैयार करने वाले कारीगरों के दिन एकदम बुरे चल रहे है। इस गाँव मे करीब 35 परिवार ऐसे है जो रिंगाल से डोके और सुप्पा तैयार कर गांवों और बाजारों में बेचते है और अपने परिवार की दो वक्त की रोटी का जुगाड़ कर रहे है। पुस्तैनी रूप से हस्तशिल्प का काम कर रहे इन कारीगरों को मेहनत का उचित दाम नही मिल पा रहा है। ये परिवार हस्तशिल्प के जरिये महज 5 से 6000 रुपया महीना आजीविका कमा पाते हैं। इन परिवारों तक ना तो सरकार की तरफ से कोई प्रोत्साहन मिला और ना ही आजीविका संवर्धन की कोई स्किम इन तक पहुंची। अगर सरकार इन पारम्परिक हस्तशिल्पियों को नए क्राफ्ट तैयार करने का प्रशिक्षण दे और बाजार उपलब्ध कराए तो इनकी आजीविका में जरूर कुछ सुधार कर हो सकता हैं।




Body:न्वाली गाँव में हस्तशिल्प का काम कर रहे अधिकतर युवा पड़े-लिखे है। मगर नौकरी ना मिलने की वजह से पुस्तैनी हुनर को ही आगे बढ़ा रहे है। पशुधन पर आधारित पर्वतीय समाज के लिए के लिए रिंगाल से डोके और सुप्पा बनाना इनकी आमदनी का प्रमुख जरिया है। इसके लिए कारीगरों ने घर पर ही रिंगाल की खेती भी की है। पिछले 20 साल से हस्तशिल्प का काम कर रहे पूरन राम बताते है कि वो इस काम के साथ-साथ बीएड कर चुके है और शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) भी उत्तीर्ण कर चुके है। मगर नौकरी ना मिलने के कारण आज भी इस पुस्तैनी काम के जरिये अपने परिवार का पालन-पोषण करते है।

Byte: लच्छी राम, कारीगर
Byte: पूरन राम, कारीगर


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.