ETV Bharat / state

गंगोलीहाट सीएचसी प्रभारी के खिलाफ फूटा कर्मचारियों को गुस्सा, CMO को दिया ज्ञापन - बेरीनाग न्यूज

गंगोलीहाट सीएचसी में तैनात एएनएम और सीएससी स्टाफ ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ नसीमा बानो, वरिष्ठ सहायक हरीश उप्रेती और बीपीएम अवधेश कुमार पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

Employees protest
Employees protest
author img

By

Published : Oct 30, 2021, 8:18 PM IST

बेरीनाग: गंगोलीहाट सीएचसी में तैनात एएनएम और सीएससी स्टाफ ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नसीमा बानो, वरिष्ठ सहायक हरीश उप्रेती और बीपीएम अवधेश कुमार पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. कर्मचारियों ने इस मामले में एक ज्ञापन पिथौरागढ़ सीएमओ को भी दिया है और साथ ही इन लोगों पर कार्रवाई नहीं होने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है.

ज्ञापन में कहा गया है कि जब से डॉ नसीमा बानो प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बनी हैं, तब से ही कर्मचारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है. उन्हें डराया और धमकाया जा रहा है. थाने जाकर प्राथमिकी रिपोर्ट भी दर्ज की जा रही है. ज्ञापन में 1 सप्ताह के भीतर उक्त प्रकरण की गंभीरता पूर्वक जांच किए जाने और तीनों को न हटाने पर कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है.

पढ़ें- देहरादून में BSP नेता मोहम्मद इकबाल की 75 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच, मनी लॉन्ड्रिंग में ED की कार्रवाई

ज्ञापन देने वालों में डॉक्टर प्रदीप कुमार, प्रेमा देउपा, उमा कोहली, रंजना धानीक, शालिनी, रेखा रावत, ममता, चंद्रा चावला, माया मेहता सुशीला तारा मेहता, कल्याण मेहता, फार्मासिस्ट जितेंद्र अधिकारी, सुरेंद्र खाती भरत डोभाल और लैब टेक्नीशियन कमलेश खाती आदि उपस्थित थे. कर्मचारियों ने विधायक मीना गंगोला से भी मामले की शिकायत की है.

कर्मचारियों के आरोप पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी नसीमा बानो ने कि एएनएम के साथ कुछ बाहरी व्यक्तियों के आने के कारण संदेह होने पर थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दी गई थी, जिसे बाद में उन्होंने वापस ले लिया था. उन्हें कर्मचारियों से कोई परेशानी नहीं है.

बेरीनाग: गंगोलीहाट सीएचसी में तैनात एएनएम और सीएससी स्टाफ ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नसीमा बानो, वरिष्ठ सहायक हरीश उप्रेती और बीपीएम अवधेश कुमार पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. कर्मचारियों ने इस मामले में एक ज्ञापन पिथौरागढ़ सीएमओ को भी दिया है और साथ ही इन लोगों पर कार्रवाई नहीं होने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है.

ज्ञापन में कहा गया है कि जब से डॉ नसीमा बानो प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बनी हैं, तब से ही कर्मचारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है. उन्हें डराया और धमकाया जा रहा है. थाने जाकर प्राथमिकी रिपोर्ट भी दर्ज की जा रही है. ज्ञापन में 1 सप्ताह के भीतर उक्त प्रकरण की गंभीरता पूर्वक जांच किए जाने और तीनों को न हटाने पर कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है.

पढ़ें- देहरादून में BSP नेता मोहम्मद इकबाल की 75 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच, मनी लॉन्ड्रिंग में ED की कार्रवाई

ज्ञापन देने वालों में डॉक्टर प्रदीप कुमार, प्रेमा देउपा, उमा कोहली, रंजना धानीक, शालिनी, रेखा रावत, ममता, चंद्रा चावला, माया मेहता सुशीला तारा मेहता, कल्याण मेहता, फार्मासिस्ट जितेंद्र अधिकारी, सुरेंद्र खाती भरत डोभाल और लैब टेक्नीशियन कमलेश खाती आदि उपस्थित थे. कर्मचारियों ने विधायक मीना गंगोला से भी मामले की शिकायत की है.

कर्मचारियों के आरोप पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी नसीमा बानो ने कि एएनएम के साथ कुछ बाहरी व्यक्तियों के आने के कारण संदेह होने पर थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दी गई थी, जिसे बाद में उन्होंने वापस ले लिया था. उन्हें कर्मचारियों से कोई परेशानी नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.