ETV Bharat / state

पदोन्नति में आरक्षण नहीं हटाने पर उत्तराखंड सरकार के खिलाफ उतरे कर्मचारी, जमकर किया प्रदर्शन - Haldwani Demonstration news regarding abolition of reservation in promotion in India

पदोन्नति में आरक्षण समाप्त करने और प्रमोशन पर लगी रोक न हटाये जाने को लेकर जनरल-ओबीसी कर्मचारी नाराज हैं. नाराज कर्मचारियों ने अब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

demonstration news about ending reservation in promotion in Pauri
सरकारी कर्मचारियों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 11:34 PM IST

पौड़ी/पिथौरागढ़/हल्द्वानी/चंपावत/बागेश्वर: बीते सात फरवरी को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद भी प्रमोशन पर लगी रोक न हटाये जाने से नाराज जनरल-ओबीसी कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसी क्रम में राज्य के अलग-अलग जिलों जैसे पौड़ी, पिथौरागढ़, हल्द्वानी, बागेश्वर और चंपावत में जनरल-ओबीसी सरकारी कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया. कर्मियों का कहना है कि अगर जल्द ही सरकार इस मामले पर कोई सकारात्मक जवाब नहीं देती है तो आगामी 20 फरवरी को देहरादून में प्रदेश व्यापी आंदोलन किया जाएगा.

पौड़ी

जनरल ओबीसी एसोसिएशन के बैनर तले जिला मुख्यालय पौड़ी में एक दिन का कार्य बहिष्कार किया गया. आयोजन में मुख्यालय के समस्त विभागों के कर्मचारी और अधिकारियों ने भाग लिया. संगठन के अध्यक्ष सोहन सिंह रावत ने कहा कि अगर सरकार आने वाले 7 दिनों के अंदर पदोन्नति में आरक्षण को समाप्त करने के लिए विधानसभा में विधेयक पारित नहीं करती है, तो वो सरकार से लड़ाई करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने साफ कर दिया है कि आने वाले विधानसभा चुनाव सरकार के इस निर्णय पर निर्भर करेगा. वहीं उन्होंने कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और राज्य मंत्री रेखा आर्य के बयान की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि जब वे मंत्री बनाना जानते हैं, तो मंत्रियों को सड़क पर लाना भी जानते हैं.

पदोन्नति में आरक्षण का विरोध.

हल्द्वानी

वहीं हल्द्वानी में भी शुक्रवार को जनरल-ओबीसी कर्मचारी एसोसिएशन के बैनर तले सैकड़ों कर्मचारियों ने बुद्ध पार्क में धरना प्रदर्शन कर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. धरने पर बैठे कर्मचारियों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी राज्य सरकार पदोन्नति से रोक नहीं हटा रही है. पदोन्नति से आरक्षण को समाप्त कर तत्काल सरकार को पदोन्नति पर लगी रोक हटा देनी चाहिए. कर्मचारियों का कहना है कि पिछले 7 महीनों में 8000 कर्मचारी ऐसे हैं, जिनकी पदोन्नति होनी थी लेकिन पदोन्नति में रोक लगने के बाद वे बिना पदोन्नत हुए ही रिटायर हो गए.

चंपावत

वहीं चंपावत जिला मुख्यालय में भी पदोन्नति में लगी रोक को हटाने की मांग को लेकर जनरल-ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन की जिला इकाई ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को कार्य बहिष्कार किया. उन्होंने कलक्ट्रेट में जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन करते हुए प्रभारी जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. वहीं जिला संयोजक भूपेंद्र प्रकाश जोशी ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो प्रदेश व्यापी उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: युवाओं का रोजगार मेलों की ओर कम हुआ रुझान, कौशल विकास मंत्री ने कही ये बात

पिथौरागढ़

इसी क्रम में पिथौरागढ़ में भी प्रमोशन में आरक्षण समाप्त करने की मांग को लेकर कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहे. जनरल-ओबीसी कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन भी किया.

बागेश्वर

वहीं बागेश्वर में भी पदोन्नति में आरक्षण के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान विकास भवन सहित कई विभागों के कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे. तहसील परिसर में प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कर्मचारियों ने राज्य सरकार पर वोट बैंक की राजनीति करने का भी आरोप लगाया.

पौड़ी/पिथौरागढ़/हल्द्वानी/चंपावत/बागेश्वर: बीते सात फरवरी को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद भी प्रमोशन पर लगी रोक न हटाये जाने से नाराज जनरल-ओबीसी कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसी क्रम में राज्य के अलग-अलग जिलों जैसे पौड़ी, पिथौरागढ़, हल्द्वानी, बागेश्वर और चंपावत में जनरल-ओबीसी सरकारी कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया. कर्मियों का कहना है कि अगर जल्द ही सरकार इस मामले पर कोई सकारात्मक जवाब नहीं देती है तो आगामी 20 फरवरी को देहरादून में प्रदेश व्यापी आंदोलन किया जाएगा.

पौड़ी

जनरल ओबीसी एसोसिएशन के बैनर तले जिला मुख्यालय पौड़ी में एक दिन का कार्य बहिष्कार किया गया. आयोजन में मुख्यालय के समस्त विभागों के कर्मचारी और अधिकारियों ने भाग लिया. संगठन के अध्यक्ष सोहन सिंह रावत ने कहा कि अगर सरकार आने वाले 7 दिनों के अंदर पदोन्नति में आरक्षण को समाप्त करने के लिए विधानसभा में विधेयक पारित नहीं करती है, तो वो सरकार से लड़ाई करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने साफ कर दिया है कि आने वाले विधानसभा चुनाव सरकार के इस निर्णय पर निर्भर करेगा. वहीं उन्होंने कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और राज्य मंत्री रेखा आर्य के बयान की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि जब वे मंत्री बनाना जानते हैं, तो मंत्रियों को सड़क पर लाना भी जानते हैं.

पदोन्नति में आरक्षण का विरोध.

हल्द्वानी

वहीं हल्द्वानी में भी शुक्रवार को जनरल-ओबीसी कर्मचारी एसोसिएशन के बैनर तले सैकड़ों कर्मचारियों ने बुद्ध पार्क में धरना प्रदर्शन कर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. धरने पर बैठे कर्मचारियों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी राज्य सरकार पदोन्नति से रोक नहीं हटा रही है. पदोन्नति से आरक्षण को समाप्त कर तत्काल सरकार को पदोन्नति पर लगी रोक हटा देनी चाहिए. कर्मचारियों का कहना है कि पिछले 7 महीनों में 8000 कर्मचारी ऐसे हैं, जिनकी पदोन्नति होनी थी लेकिन पदोन्नति में रोक लगने के बाद वे बिना पदोन्नत हुए ही रिटायर हो गए.

चंपावत

वहीं चंपावत जिला मुख्यालय में भी पदोन्नति में लगी रोक को हटाने की मांग को लेकर जनरल-ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन की जिला इकाई ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को कार्य बहिष्कार किया. उन्होंने कलक्ट्रेट में जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन करते हुए प्रभारी जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. वहीं जिला संयोजक भूपेंद्र प्रकाश जोशी ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो प्रदेश व्यापी उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: युवाओं का रोजगार मेलों की ओर कम हुआ रुझान, कौशल विकास मंत्री ने कही ये बात

पिथौरागढ़

इसी क्रम में पिथौरागढ़ में भी प्रमोशन में आरक्षण समाप्त करने की मांग को लेकर कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहे. जनरल-ओबीसी कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन भी किया.

बागेश्वर

वहीं बागेश्वर में भी पदोन्नति में आरक्षण के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान विकास भवन सहित कई विभागों के कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे. तहसील परिसर में प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कर्मचारियों ने राज्य सरकार पर वोट बैंक की राजनीति करने का भी आरोप लगाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.