ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: विद्युत विभाग की लापरवाही से कर्मचारी की करंट लगने से मौत - विद्युत विभाग कर्मचारी की करंट लगने से मौत

पिथौरागढ़ में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते एक कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई. ठेकेदार के अंतर्गत काम करने वाला एक कर्मचारी राड़ीखूटी गांव ट्रांसफार्मर ठीक करने गया हुआ था.

electricity department
विद्युत विभाग
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 10:27 AM IST

पिथौरागढ़: विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते ट्रांसफार्मर ठीक करने गए कर्मचारी की मौत हो गई. ठेकेदार के अंतर्गत काम करने वाला एक कर्मचारी राड़ीखूटी गांव में ट्रांसफार्मर ठीक करने गया हुआ था. लेकिन करंट से बुरी तरह झुलसने की वजह से उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने इस हादसे के लिए विभाग और ठेकेदार को जिम्मेदार ठहराया है. लोगों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.

पिथौरागढ़ में बिजली विभाग की जानलेवा लापरवाही

बता दें कि, नरेंद्र सिंह (35) ट्रांसफार्मर ठीक करने राड़ीखूटी गांव गया हुआ था. लेकिन शटडाउन नहीं होने के कारण करंट लगने से बुरी तरह झुलस गया. ग्रामीणों ने उसको जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें: मुनस्यारी से दुख भरी खबर: तहसीलदार की करंट लगने से मौत

मृतक के परिजनों का कहना है कि विभाग ने ट्रांसफार्मर ठीक करने के लिए प्रशिक्षित कर्मचारी को भेजना चाहिए था. साथ ही विभाग ने शटडाउन भी नहीं किया था. जिस वजह से ये हादसा हुआ है. मृतक के परिजनों ने लापरवाही को लेकर विभाग और ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और पीड़ित परिवार के सदस्य को विभाग में सरकारी नौकरी देने की मांग की है. गौरतलब है कि कर्मचारी राड़ीखूटी का ही रहने वाला था. इसी महीने विभागीय ठेकेदार के यहां नौकरी में लगा था.

पिथौरागढ़: विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते ट्रांसफार्मर ठीक करने गए कर्मचारी की मौत हो गई. ठेकेदार के अंतर्गत काम करने वाला एक कर्मचारी राड़ीखूटी गांव में ट्रांसफार्मर ठीक करने गया हुआ था. लेकिन करंट से बुरी तरह झुलसने की वजह से उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने इस हादसे के लिए विभाग और ठेकेदार को जिम्मेदार ठहराया है. लोगों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.

पिथौरागढ़ में बिजली विभाग की जानलेवा लापरवाही

बता दें कि, नरेंद्र सिंह (35) ट्रांसफार्मर ठीक करने राड़ीखूटी गांव गया हुआ था. लेकिन शटडाउन नहीं होने के कारण करंट लगने से बुरी तरह झुलस गया. ग्रामीणों ने उसको जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें: मुनस्यारी से दुख भरी खबर: तहसीलदार की करंट लगने से मौत

मृतक के परिजनों का कहना है कि विभाग ने ट्रांसफार्मर ठीक करने के लिए प्रशिक्षित कर्मचारी को भेजना चाहिए था. साथ ही विभाग ने शटडाउन भी नहीं किया था. जिस वजह से ये हादसा हुआ है. मृतक के परिजनों ने लापरवाही को लेकर विभाग और ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और पीड़ित परिवार के सदस्य को विभाग में सरकारी नौकरी देने की मांग की है. गौरतलब है कि कर्मचारी राड़ीखूटी का ही रहने वाला था. इसी महीने विभागीय ठेकेदार के यहां नौकरी में लगा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.