बेरीनाग: प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने देहरादून से अटल ई-जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. ये कार्यक्रम जनपद पिथौरागढ़ के लगभग 30 विद्यालयों में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया.
विकास खंड बेरीनाग के जीआईसी राईआगर में ई-जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें विधायक मीना गंगोला और ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला भी उपस्थित रहीं. ई-जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने स्थानीय लोगों से अपने बच्चों को सरकारी विद्यालयों में दाखिला कराने और शिक्षा व्यवस्था को ठीक करने में सहयोग करने की अपील की.
ये भी पढ़ें: सतपाल महाराज ने PM मोदी को लिखा पत्र, सुरक्षा मास्क तैयार करने का दिया सुझाव
वहीं, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा, कि भविष्य में प्रदेश के लगभग 709 इंटर कॉलेजों में स्मार्ट क्लासेस शुरू करवाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि जुलाई से शिक्षा सत्र शुरू किया जा सके, इसके लिए हम प्रयासरत हैं.