पिथौरागढ़: सीमांत जिले पिथौरागढ़ में भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गए है. शुक्रवार सुबह 3 बजकर 10 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस हुए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.6 आंकी गयी है. भारत-नेपाल सीमा पर भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है. किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.6 मापी गई. भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ. बता दें कि भूकंप की दृष्टि से उत्तराखंड के पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग सबसे संवेदनशील जिले हैं.
ये भी पढ़ें : एसपी ऑफिस के सामने तेज रफ्तार कार ने चार लोगों को मारी टक्कर
पिथौरागढ़ जिला भूकंप की दृष्टि से जोन फाइव में आता है. हालांकि, लम्बे समय बाद जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गये. जानकारों का कहना है कि भारतीय प्लेट यूरेशियाई प्लेट की ओर 50 मिलीमीटर प्रतिवर्ष की गति से बढ़ रहा है, जो कि हिमालयी क्षेत्र में भूकंप आने की बड़ी वजह है.