पिथौरागढ़: घाट-पिथौरागढ़ एनएच पर लगातार हो रहे सड़क हादसों को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ में आ गया है. जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने इस मामले में एसडीएम से रिपोर्ट मांगी है. साथ ही दुर्घटना सम्भावित जगहों को चिन्हित कर सुरक्षा के इंतजाम करने और चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए है. डीएम ने रात के समय एनएच से आवाजाही पर पाबंदी लगाने के भी निर्देश दिए हैं, साथ ही ड्रंकन ड्राइव के चालान भी तेजी से काटे जा रहे हैं.
पिथौरागढ़ जिले की लाइफलाइन कहे जाने वाले एनएच-9 में आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. जिसमें लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है. एनएच में एक माह के भीतर हुए दो सड़क हादसों में 6 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 2 लोग घायल भी हुए हैं. लगातार बढ़ते हादसों को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस हरकत में आ गयी हैं.
पढ़ें-देहरादून: कार कंपनी ब्रांडिंग का अखाड़ा बना एसएसपी ऑफिस, शुरू हुआ विवाद
यातायात के नियमों का पालन करने के साथ ही रात के समय एनएच पर आवाजाही पर पाबंदी लगाने के निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत एनएच-9 को ऑलवेदर रोड में तब्दील किया गया है. जिसके बाद से सड़क हादसों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. इस सड़क पर कई लैंडस्लाइड और एक्सीडेंटल जोन बन गए हैं, जो आए दिन हादसों का सबब बने हुए हैं.