ETV Bharat / state

धारचूला में तटबंध निर्माण को लेकर नेपाल की आपत्तियों का DM ने दिया जवाब - नेपाल की आपत्तियों का DM ने दिया जवाब

जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि काली नदी पर निर्माण कार्य भारतीय क्षेत्र में हो रहे हैं. ऐसे में नेपाल को इन कार्यों में हस्तक्षेप करने की कोई आवश्यकता नहीं है.

DM responds to Nepal's objections to the construction of an embankment in Dharchula
नेपाल की आपत्तियों का DM ने दिया जवाब
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 7:31 PM IST

पिथौरागढ़: धारचूला में काली नदी के किनारे हो रहे तटबंध निर्माण को लेकर नेपाल की ओर से कड़ी आपत्ति जताई जा रही है. नेपाल का कहना है कि भारतीय क्षेत्र में तटबंध बनने से नेपाली इलाके को खतरा है. वहीं, पिथौरागढ़ प्रशासन का कहना है कि भारतीय क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से तटबंध बनाये जा रहे हैं, ऐसे में किसी भी प्रकार के विवाद का सवाल ही खड़ा नहीं होता है.

नेपाल की आपत्तियों का DM ने दिया जवाब
पिथौरागढ़ के धारचूला में काली नदी के किनारे सिंचाई विभाग द्वारा किये जा रहे तटबंध निर्माण के कार्यों पर नेपाल ने आपत्ति जताई है. नेपाल के दार्चुला जिले के सीडीओ कार्यालय से एक आपत्ति पत्र पिथौरागढ़ जिला प्रशासन को प्राप्त हुआ है. जिस पर पिथौरागढ़ प्रशासन द्वारा आपत्तियों का परीक्षण कराया गया. राजस्व विभाग और सिंचाई विभाग द्वारा तटबंध निर्माण के कार्यों की संयुक्त जांच की गई है. जिसमें पाया गया है कि जहां पर निर्माण कार्य हो रहा है वो भारतीय सीमा के अंतर्गत आता है.

पढ़ें- -तालाब भरकर बनाना चाहते थे दुकानें, SDM ने दिया मिट्टी हटाने का आदेश

जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे का कहना है कि सिंचाई विभाग द्वारा धारचुला नगर क्षेत्र में विभिन्न कार्य किये जा रहे हैं. 2013 में आई आपदा में जो क्षति हुई थी उसे देखते हुए पुनर्निर्माण के कार्य किये जा रहे हैं. नाबार्ड के माध्यम से इन कार्यों को स्वीकृति मिली है. नेपाल से मिले आपत्ति पत्र के आधार पर कार्यों की संयुक्त जांच की गई है. जिसमें पाया गया है कि निर्माण कार्य भारतीय क्षेत्र में हो रहे हैं. ऐसे में नेपाल को इन कार्यों में हस्तक्षेप करने की कोई आवश्यकता नहीं है.

पिथौरागढ़: धारचूला में काली नदी के किनारे हो रहे तटबंध निर्माण को लेकर नेपाल की ओर से कड़ी आपत्ति जताई जा रही है. नेपाल का कहना है कि भारतीय क्षेत्र में तटबंध बनने से नेपाली इलाके को खतरा है. वहीं, पिथौरागढ़ प्रशासन का कहना है कि भारतीय क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से तटबंध बनाये जा रहे हैं, ऐसे में किसी भी प्रकार के विवाद का सवाल ही खड़ा नहीं होता है.

नेपाल की आपत्तियों का DM ने दिया जवाब
पिथौरागढ़ के धारचूला में काली नदी के किनारे सिंचाई विभाग द्वारा किये जा रहे तटबंध निर्माण के कार्यों पर नेपाल ने आपत्ति जताई है. नेपाल के दार्चुला जिले के सीडीओ कार्यालय से एक आपत्ति पत्र पिथौरागढ़ जिला प्रशासन को प्राप्त हुआ है. जिस पर पिथौरागढ़ प्रशासन द्वारा आपत्तियों का परीक्षण कराया गया. राजस्व विभाग और सिंचाई विभाग द्वारा तटबंध निर्माण के कार्यों की संयुक्त जांच की गई है. जिसमें पाया गया है कि जहां पर निर्माण कार्य हो रहा है वो भारतीय सीमा के अंतर्गत आता है.

पढ़ें- -तालाब भरकर बनाना चाहते थे दुकानें, SDM ने दिया मिट्टी हटाने का आदेश

जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे का कहना है कि सिंचाई विभाग द्वारा धारचुला नगर क्षेत्र में विभिन्न कार्य किये जा रहे हैं. 2013 में आई आपदा में जो क्षति हुई थी उसे देखते हुए पुनर्निर्माण के कार्य किये जा रहे हैं. नाबार्ड के माध्यम से इन कार्यों को स्वीकृति मिली है. नेपाल से मिले आपत्ति पत्र के आधार पर कार्यों की संयुक्त जांच की गई है. जिसमें पाया गया है कि निर्माण कार्य भारतीय क्षेत्र में हो रहे हैं. ऐसे में नेपाल को इन कार्यों में हस्तक्षेप करने की कोई आवश्यकता नहीं है.

For All Latest Updates

TAGGED:

Tatbandh
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.