पिथौरागढ़: जिला मुख्यालय में शुक्रवार को जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के आठों विकासखंडों के प्रतिभागियों ने शिरकत की. युवा महोत्सव में लोकनृत्य, लोकगायन और शास्त्रीय वादन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें प्रतिभागियों ने लोक संस्कृति के रंग बिखेरे. जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा. जहां से विजयी होने पर वह 12 जनवरी को दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव में शिरकत करेंगे.
युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के तत्वाधान में शुक्रवार को टकाना रामलीला मैदान में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के आठों विकासखंडों से आए लोक कलाकारों ने प्रतिभाग किया. इस मौके पर पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि युवा महोत्सव कराने का मुख्य उद्देश्य छिपी हुई प्रतिभाओं को आगे लाना, मंच प्रदान करना और उसे प्रोत्साहित करना है.
ये भी पढ़ेंः बैंकों के निजीकरण के खिलाफ कर्मियों की हड़ताल, शनिवार को खुलेंगे बैंक, निपटा लें जरूरी काम
उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम से युवाओं में देशभक्ति की प्रेरणा बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा महिला एवं युवक मंगल दलों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है, प्रत्येक महिला एवं युवक मंगल दल को 14268 रुपये प्रति दल और गांव में जिम खोले जाने पर ग्राम प्रधान को 17 हजार रुपये दिए जा रहे हैं. साथ ही महिला एवं युवक मंगल दल के सदस्यों को गांव में ही रोजगार मुहैया कराने के लिए विभिन्न सामाजिक कार्यों के माध्यम से रोजगार दिया जाएगा.