ETV Bharat / state

आपदा प्रभावितों ने डीएम कार्यालय में किया प्रदर्शन, चक्काजाम की दी चेतावनी - Pithoragarh Disaster Affected Demand for Compensation

ग्रामीणों का कहना है कि तल्ला जोहार क्षेत्र में 26 और 28 जुलाई को आपदा ने जमकर कहर बरपाया. जिसमें कृषि भूमि के साथ ही कई मकानों को भी नुकसान पहुंचाया है.

Pithoragarh
आपदा प्रभावितों ने मांगों को लेकर डीएम कार्यालय में किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 8:07 PM IST

पिथौरागढ़: बांसबगड़ इलाके के आपदा प्रभावितों ने राहत कार्य शुरू किए जाने की मांग को लेकर पिथौरागढ़ डीएम ऑफिस में प्रदर्शन किया. आपदा प्रभावितों का कहना है कि 4 महीने गुजर जाने के बाद भी उनके गांवों को सुरक्षित करने के लिए कोई काम नहीं किया गया है. जिस कारण बारिश होने पर आपदा का मलवा घरों में घुस रहा है. जिससे ग्रामीण खासे दहशत में हैं.

आपदा प्रभावितों ने मांगों को लेकर डीएम कार्यालय में किया प्रदर्शन
मुनस्यारी के बांसबगड और खेतभराड़ के आपदा प्रभावितों ने दैवीय आपदा का मुआवजा और बरागाड़ नदी में सुरक्षा कार्य करवाने की मांग को लेकर पिथौरागढ़ डीएम कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि तल्ला जोहार क्षेत्र में 26 और 28 जुलाई को आपदा ने जमकर कहर बरपाया. जिसमें कृषि भूमि के साथ ही कई मकानों को भी नुकसान पहुंचाया है.

पढ़ें-पौड़ी से शुरू हुई थी वातायन शिखर सम्मान विजेता निशंक की साहित्यिक यात्रा

जबकि, गूटी और पोर्थी को जोड़ने वाला मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गया है. ग्रामीणों ने कहा कि 4 माह बीतने के बाद भी प्रशासन आपदा की क्षति का आकलन नहीं कर पाया है. ग्रामीणों ने जल्द मांग पूरी नहीं होने पर 28 नवंबर को थल-मुनस्यारी मार्ग पर नाचनी में चक्काजाम करने की चेतावनी दी है.

पिथौरागढ़: बांसबगड़ इलाके के आपदा प्रभावितों ने राहत कार्य शुरू किए जाने की मांग को लेकर पिथौरागढ़ डीएम ऑफिस में प्रदर्शन किया. आपदा प्रभावितों का कहना है कि 4 महीने गुजर जाने के बाद भी उनके गांवों को सुरक्षित करने के लिए कोई काम नहीं किया गया है. जिस कारण बारिश होने पर आपदा का मलवा घरों में घुस रहा है. जिससे ग्रामीण खासे दहशत में हैं.

आपदा प्रभावितों ने मांगों को लेकर डीएम कार्यालय में किया प्रदर्शन
मुनस्यारी के बांसबगड और खेतभराड़ के आपदा प्रभावितों ने दैवीय आपदा का मुआवजा और बरागाड़ नदी में सुरक्षा कार्य करवाने की मांग को लेकर पिथौरागढ़ डीएम कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि तल्ला जोहार क्षेत्र में 26 और 28 जुलाई को आपदा ने जमकर कहर बरपाया. जिसमें कृषि भूमि के साथ ही कई मकानों को भी नुकसान पहुंचाया है.

पढ़ें-पौड़ी से शुरू हुई थी वातायन शिखर सम्मान विजेता निशंक की साहित्यिक यात्रा

जबकि, गूटी और पोर्थी को जोड़ने वाला मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गया है. ग्रामीणों ने कहा कि 4 माह बीतने के बाद भी प्रशासन आपदा की क्षति का आकलन नहीं कर पाया है. ग्रामीणों ने जल्द मांग पूरी नहीं होने पर 28 नवंबर को थल-मुनस्यारी मार्ग पर नाचनी में चक्काजाम करने की चेतावनी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.