पिथौरागढ़: धारचूला पुलिस ने 1 किलो 900 ग्राम चरस के साथ महिला को गिरफ्तार किया है. महिला धारचूला की ही रहने वाली बताई जा रही है. महिला स्कार्पियो से उतर रही थी, तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया.
एसपी पिथौरागढ़ लोकेश सिंह ने बताया कि जिले में नशे के खिलाफ अभियान चलाया है. नशा तस्करों की कमर तोड़ने के लिए धारचूला पुलिस और एसओजी की टीम लगातार चेकिंग अभियान चला रहा है. शुक्रवार को अनचोला के पास स्कार्पियो से जैसे ही महिला उतरी पुलिस ने उसे दबोच लिया.
पढ़ें- लापता बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, रेलवे स्टेशन के पास मिली लाश
पुलिस ने जब महिला की तलाशी ली तो उसके पास से 1 किलो 900 ग्राम चरस बरामद हुई. पूछताछ में महिला ने बताया कि उसका नाम बेलमती है और वो ग्राम बालिंग की रहने वाली है. चरस को पिथौरागढ़ के कालिका से धारचूला से ले जा रही है. चरस की उत्तर प्रदेश के बरेली में सप्लाई दी जानी थी.