पिथौरागढ़: धारचूला के विधायक हरीश धामी ने बीआरओ को आईना दिखाया है. आपदा के 11 दिन बाद भी बीआरओ मदकोट-जौलजीबी मार्ग को नहीं खोल पाया. जिसके चलते ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए विधायक ने अपने संसाधनों से सड़क को खुलवाया है. विधायक ने अपने संसाधनों से 2 मशीनें सड़क खोलने के लिए लगायी हैं. ये मशीनें अब बंगापानी-बरम मोटरमार्ग को खोलने में लगी हुई है. स्थानीय लोगों ने सड़क खोलने पर विधायक हरीश धामी का आभार जताया है.
मदकोट-जौलजीबी मार्ग को बीआरओ आपदा के 11 दिन बाद भी नहीं खोल पाया. जिससे ग्रामीणों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. ग्रामीणों की परेशानियों को देखते हुए धारचूला विधायक हरीश धामी ने अपनी 2 मशीनों को मदकोट-जौलजीबी मार्ग खोलने के लिए लगा दिया है. जिससे अब लोगों को मार्ग खुलने की उम्मीद बंधी है.
पढ़ें- स्वच्छ पेयजल की मांग को लेकर महिलाओं ने खोला मोर्चा, ग्राम प्रधान को दी चेतावनी
मदकोट-जौलजीबी मार्ग में बीआरओ की कार्यप्रणाली को लेकर लोगो के आक्रोश को देखते हुए हरीश धामी ने ये पहल की है. विधायक ने अपने संसाधनों से 2 किलोमीटर तक सड़क को खोल दिया है. बता दें कि मदकोट-जौलजीबी मोटरमार्ग कई स्थानों पर भूस्खलन के चलते बंद पड़ा हुआ है. पिछले 11 दिनों से बीआरओ इस सड़क को खोलने में लगा हुआ है, मगर कोई खास सफलता नहीं मिली. इस अहम मार्ग के बंद होने से सीमांत क्षेत्र की हजारों की आबादी प्रभावित है.