पिथौरागढ़: राजकीय लाइब्रेरी खोले जाने की मांग को लेकर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पिथौरागढ़ के एसडीएम को ज्ञापन सौपा. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि लाइब्रेरी बंद होने से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि अनलॉक के बाद लगभग सभी तरह के संस्थान खुल गये हैं, लेकिन लाइब्रेरी को बंद रखा गया है, जो सीमान्त के छात्रों के साथ खिलवाड़ है.
यूथ कांग्रेस का कहना है कि राजकीय लाइब्रेरी कर्मचारियों द्वारा नाम मात्र के लिए खोला जा रहा है. जबकि छात्र-छात्राओं को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है. जिसके चलते प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं का भविष्य अधर में लटका हुआ है. यूथ कांग्रेस ने जल्द राजकीय लाइब्रेरी नहीं खोले जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.