बेरीनाग: नगर के भट्टीगांव वॉर्ड में एक माह पूर्व में गुलदार ने बच्ची को अपना निवाला बनाया था. घटना के बाद वन विभाग ने गुलदार को आदमखोर घोषित कर दिया था. जिसके बाद वन विभाग ने इलाके में पिंजरे लगाए थे. जिसमें एक गुलदार पकड़ा गया.
वहीं, गांव में दूसरे गुलदारों की आमद से स्थानीय लोग परेशान हैं. सभासद देवकी देवी के नेतृत्व में ग्रामीण वन क्षेत्राधिकारी चंदा महरा से मिले और बताया कि आदमखोर गुलदार को अभी तक नही पकड़ा गया. जिससे गांव के लोगों में दहशत है.
ये भी पढ़ें: केदारनाथ धाम में मंगलवार से उतरेगा चिनूक हेलीकॉप्टर, पहुंचाएगा भारी मशीनें
ग्रामीणों ने शीघ्र गांव में शिकारी तैनात करने की मांग की है. वहीं, रेंजर चंदा महरा ने बताया कि गांव में दिन रात वनकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है और पिंजरा भी लगाया गया है. शिकारी तैनात करने के लिए उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया है.