ETV Bharat / state

बेरीनाग: गुलदार को पकड़ने की मांग जोर पकड़ी, SDM से मिले पीड़ित परिजन - वन विभाग न्यूज

भट्टीगांव वार्ड में सात दिन पूर्व गुलदार ने बच्ची को निवाला बना दिया था. घटना के बाद से मृतका के माता-पिता तहसील कार्यालय में धरने में बैठे हैं. उन्होंने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर गुलदार को जल्द पकड़ने की मांग की है.

Berinag
बेरीनाग
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 7:56 PM IST

बेरीनाग: भट्टीगांव वार्ड में सात दिन पूर्व गुलदार ने बच्ची को निवाला बना दिया था. उसके बाद वन विभाग के द्वारा गुलदार को आदमखोर घोषित करने के साथ ही गांव में दो पिंजरे भी लगाए थे. जिसमें रविवार की रात एक गुलदार फंस गया था. ग्रामीणों ने पिंजरे में फंसे गुलदार को आदमखोर नहीं होने और बिना मेडिकल परीक्षण के जंगल में छोड़ने का आरोप वन विभाग पर लगाया है.

घटना के बाद से मृतका के माता-पिता तहसील कार्यालय में धरने में बैठे हैं. उन्होंने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप है. उन्होंने कहा कि, गुलदार पकड़े जाने के बाद भी गुलदार गांव में दिखाई दे रहा है. पकड़ा गया गुलदार आदमखोर नहीं था. उन्होने गांव में शीघ्र शिकारी तैनात करने और गुलदार को मारने की मांग की है. साथ ही गांव में अधिक पिंजरा लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर यदि शीघ्र गुलदार को नहीं मारा गया तो ग्रामीणों द्वारा आंदोलन किया जाएगा.

गुलदार को पकड़ने की मांग जोर पकड़ी.

वहीं, एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने गांव में वन विभाग को लगातार गश्त करने के आदेश दिए है. गुलदार को स्थानीय जंगलों में छोड़ने के आरोप की जांच की जाएगी. बता दें कि, रविवार देर रात वन विभाग ने भट्टीगांव से गुलदार को पकड़ा था. जिससे सोमवार दिन भर एसडीओ कार्यालय में रखने के बाद देर रात वन विभाग की टीम ने कहीं सुरक्षित जंगल में छोड़ने की बात कहीं जा रही है. लेकिन वन विभाग के द्वारा किस जंगल में छोड़ा गया. इसकी जानकारी नहीं दी जा रही है. पशु चिकित्साधिकारी डॉ प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि सोमवार देर शाम 7 बजे गुलदार को पिंजरे के बाहर से देखा गया. कहीं पर भी कोई चोट के निशान नहीं है. गुलदार को आदमखोर घोषित नहीं किया जा सकता है.

पढ़ें: हल्द्वानी: महिला ने ससुरालियों पर धोखे से गर्भपात कराने का लगाया आरोप

कांग्रेस ने डीएफओ को सौंपा ज्ञापन

पिथौरागढ़ के सुकौली में लेपर्ड के हमले में मारे गए भूपेन्द्र सौन के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएफओ कार्यालय पहुंच कर मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि वन विभाग लेपर्ड के हमले में शिकार लोगों के लिए दोहरे मानक अपना रहा है. जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. 20 सितंबर को मड़ गांव निवासी भूपेन्द्र सौन को सुकौली के पास गुलदार ने निवाला बना लिया था.

Berinag
कांग्रेस ने डीएफओ को सौंपा ज्ञापन.

बेरीनाग: भट्टीगांव वार्ड में सात दिन पूर्व गुलदार ने बच्ची को निवाला बना दिया था. उसके बाद वन विभाग के द्वारा गुलदार को आदमखोर घोषित करने के साथ ही गांव में दो पिंजरे भी लगाए थे. जिसमें रविवार की रात एक गुलदार फंस गया था. ग्रामीणों ने पिंजरे में फंसे गुलदार को आदमखोर नहीं होने और बिना मेडिकल परीक्षण के जंगल में छोड़ने का आरोप वन विभाग पर लगाया है.

घटना के बाद से मृतका के माता-पिता तहसील कार्यालय में धरने में बैठे हैं. उन्होंने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप है. उन्होंने कहा कि, गुलदार पकड़े जाने के बाद भी गुलदार गांव में दिखाई दे रहा है. पकड़ा गया गुलदार आदमखोर नहीं था. उन्होने गांव में शीघ्र शिकारी तैनात करने और गुलदार को मारने की मांग की है. साथ ही गांव में अधिक पिंजरा लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर यदि शीघ्र गुलदार को नहीं मारा गया तो ग्रामीणों द्वारा आंदोलन किया जाएगा.

गुलदार को पकड़ने की मांग जोर पकड़ी.

वहीं, एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने गांव में वन विभाग को लगातार गश्त करने के आदेश दिए है. गुलदार को स्थानीय जंगलों में छोड़ने के आरोप की जांच की जाएगी. बता दें कि, रविवार देर रात वन विभाग ने भट्टीगांव से गुलदार को पकड़ा था. जिससे सोमवार दिन भर एसडीओ कार्यालय में रखने के बाद देर रात वन विभाग की टीम ने कहीं सुरक्षित जंगल में छोड़ने की बात कहीं जा रही है. लेकिन वन विभाग के द्वारा किस जंगल में छोड़ा गया. इसकी जानकारी नहीं दी जा रही है. पशु चिकित्साधिकारी डॉ प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि सोमवार देर शाम 7 बजे गुलदार को पिंजरे के बाहर से देखा गया. कहीं पर भी कोई चोट के निशान नहीं है. गुलदार को आदमखोर घोषित नहीं किया जा सकता है.

पढ़ें: हल्द्वानी: महिला ने ससुरालियों पर धोखे से गर्भपात कराने का लगाया आरोप

कांग्रेस ने डीएफओ को सौंपा ज्ञापन

पिथौरागढ़ के सुकौली में लेपर्ड के हमले में मारे गए भूपेन्द्र सौन के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएफओ कार्यालय पहुंच कर मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि वन विभाग लेपर्ड के हमले में शिकार लोगों के लिए दोहरे मानक अपना रहा है. जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. 20 सितंबर को मड़ गांव निवासी भूपेन्द्र सौन को सुकौली के पास गुलदार ने निवाला बना लिया था.

Berinag
कांग्रेस ने डीएफओ को सौंपा ज्ञापन.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.