ETV Bharat / state

मार्केट में रिंगाल और बांस से बने आइटम की बढ़ी मांग, लोगों को मिल रहा रोजगार - Pithoragarh Small Industries News

पिथौरागढ़ में रिंगाल और बांस से बने उत्पादों की मांग बाजार में लगातार बढ़ती जा रही है. मांग बढ़ने से कई लोगों को रोजगार मिल भी मिल रहा है.

Pithoragarh
रिंगाल और बांस से बने आइटम की बढ़ी मांग
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 7:16 AM IST

Updated : Oct 1, 2021, 8:46 AM IST

पिथौरागढ़: रिंगाल पहाड़ में पर्यावरण बचाने के साथ रोजगार का साधन भी बन रहा है. उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बहुतायत में पाया जाने वाला रिंगाल और बांस यहां के लोकजीवन का एक अहम हिस्सा है. इससे विभिन्न प्रकार की परम्परागत टोकरियां, डोके, सुपा, झाडू इत्यादि सदियों से बनाये जाते रहे हैं. मगर अब इसका प्रयोग सजावटी सामान बनाने में भी किया जा रहा है. पिछले 5 सालों से मुवानी में कार्य कर रही उत्तरापथ संस्था रिंगाल और बांस की मदद से कई बेहतरीन आइटम तैयार कर रही है. संस्था की इस पहल से जहां कई लोगों को रोजगार मिल रहा है, वहीं रिंगाल और बांस का उत्पादन करने वाले लोगों की भी अच्छी खासी आय हो रही है.

रिंगाल से बनीं टोकरी, हॉट केस, माला, फ्लावर पॉट, चिड़ियों के घोंसलें, टोपी और स्ट्रा लोगों को पहली ही नजर में लुभा रहे हैं. बेहद खूबसूरत नजर आने वाले ये आइटम मुवानी में उत्तरापथ संस्था से जुड़े लोगों ने तैयार किए हैं. जीबी पंत हिमालयन पर्यावरण एवं विकास संस्थान के सहयोग के उत्तरापथ पिथौरागढ़ और बागेश्वर के 25 गांवों में ऐसे आइटम बना रहा है. जिससे लोगों को रोजगार भी मिल रहा है.

मार्केट में रिंगाल और बांस से बने आइटम की बढ़ी मांग.
आइटम की बड़ी डिमांड:
5 साल पहले उत्तरापथ संस्था ने बांस और रिंगाल से सजावटी सामान बनाना शुरू किया था. देखते ही देखते आज इन आइटम्स की मांग इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि प्रोडक्शन करना मुश्किल हो गया. बांस और रिंगाल से बने आइटम की मांग राज्य में तो है ही साथ ही दिल्ली, मुंबई और बंगलुरू के लोगों में भी इसकी चाहत बढ़ती जा रही है.

पढ़ें-जिम कॉर्बेट पार्क में वन्य जीव सप्ताह का आगाज, 4 अक्टूबर को मनाया जाएगा हाथी दिवस

इको फ्रेंडली सामान: बांस और रिंगाल से निर्मित ये आइटम पूरी तरह पर्यावरण को बचाते हैं. इनको बनाने में रत्ती भर भी प्लास्टिक का यूज नही होता है. प्राकृतिक चीजों से तैयार होने के कारण इनको इस्तेमाल करने में शरीर को भी कोई नुकसान नही है. यही नही इनसे बने आइटम की डिमांड बढ़ रही है तो लोग अपने खेतों में बांस और रिंगाल पैदा भी कर रहे हैं.

सबसे बेहतरीन क्वालिटी का बांस-रिंगाल उत्तराखंड और हिमाचल में ही पैदा होता है. जिस कारण इसका महत्व और अधिक बढ़ जाता है. उत्तराखंड में मुख्य रूप से 5 तरह के बांस पाए जाते हैं. इनके पहाड़ी नाम हैं गोलू रिंगाल, देव रिंगाल, थाम, सरारू और भाटपुत्र इनमें गोलू और देव रिंगाल सबसे अधिक मिलता है.

पढ़ें-BJP में कुनबा विस्तार के 'साइडइफेक्ट', परिवार बढ़ा तो खनकने लगे बर्तन

रिंगाल से फायदे: रिंगाल उत्तराखंड के जंगलों में पाया जाने वाला वृक्ष है, जो बांस की प्रजाति का होता है. इसलिए इसे बौना बांस भी कहा जाता है. जहां बांस की लम्बाई 25-30 मीटर होती है. वहीं, रिंगाल 5-8 मीटर लंबा होता है. रिंगाल एक हजार से सात हजार फीट की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पाया जाता है. इसे पानी और नमी की आवश्यकता रहती है.

पिथौरागढ़: रिंगाल पहाड़ में पर्यावरण बचाने के साथ रोजगार का साधन भी बन रहा है. उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बहुतायत में पाया जाने वाला रिंगाल और बांस यहां के लोकजीवन का एक अहम हिस्सा है. इससे विभिन्न प्रकार की परम्परागत टोकरियां, डोके, सुपा, झाडू इत्यादि सदियों से बनाये जाते रहे हैं. मगर अब इसका प्रयोग सजावटी सामान बनाने में भी किया जा रहा है. पिछले 5 सालों से मुवानी में कार्य कर रही उत्तरापथ संस्था रिंगाल और बांस की मदद से कई बेहतरीन आइटम तैयार कर रही है. संस्था की इस पहल से जहां कई लोगों को रोजगार मिल रहा है, वहीं रिंगाल और बांस का उत्पादन करने वाले लोगों की भी अच्छी खासी आय हो रही है.

रिंगाल से बनीं टोकरी, हॉट केस, माला, फ्लावर पॉट, चिड़ियों के घोंसलें, टोपी और स्ट्रा लोगों को पहली ही नजर में लुभा रहे हैं. बेहद खूबसूरत नजर आने वाले ये आइटम मुवानी में उत्तरापथ संस्था से जुड़े लोगों ने तैयार किए हैं. जीबी पंत हिमालयन पर्यावरण एवं विकास संस्थान के सहयोग के उत्तरापथ पिथौरागढ़ और बागेश्वर के 25 गांवों में ऐसे आइटम बना रहा है. जिससे लोगों को रोजगार भी मिल रहा है.

मार्केट में रिंगाल और बांस से बने आइटम की बढ़ी मांग.
आइटम की बड़ी डिमांड: 5 साल पहले उत्तरापथ संस्था ने बांस और रिंगाल से सजावटी सामान बनाना शुरू किया था. देखते ही देखते आज इन आइटम्स की मांग इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि प्रोडक्शन करना मुश्किल हो गया. बांस और रिंगाल से बने आइटम की मांग राज्य में तो है ही साथ ही दिल्ली, मुंबई और बंगलुरू के लोगों में भी इसकी चाहत बढ़ती जा रही है.

पढ़ें-जिम कॉर्बेट पार्क में वन्य जीव सप्ताह का आगाज, 4 अक्टूबर को मनाया जाएगा हाथी दिवस

इको फ्रेंडली सामान: बांस और रिंगाल से निर्मित ये आइटम पूरी तरह पर्यावरण को बचाते हैं. इनको बनाने में रत्ती भर भी प्लास्टिक का यूज नही होता है. प्राकृतिक चीजों से तैयार होने के कारण इनको इस्तेमाल करने में शरीर को भी कोई नुकसान नही है. यही नही इनसे बने आइटम की डिमांड बढ़ रही है तो लोग अपने खेतों में बांस और रिंगाल पैदा भी कर रहे हैं.

सबसे बेहतरीन क्वालिटी का बांस-रिंगाल उत्तराखंड और हिमाचल में ही पैदा होता है. जिस कारण इसका महत्व और अधिक बढ़ जाता है. उत्तराखंड में मुख्य रूप से 5 तरह के बांस पाए जाते हैं. इनके पहाड़ी नाम हैं गोलू रिंगाल, देव रिंगाल, थाम, सरारू और भाटपुत्र इनमें गोलू और देव रिंगाल सबसे अधिक मिलता है.

पढ़ें-BJP में कुनबा विस्तार के 'साइडइफेक्ट', परिवार बढ़ा तो खनकने लगे बर्तन

रिंगाल से फायदे: रिंगाल उत्तराखंड के जंगलों में पाया जाने वाला वृक्ष है, जो बांस की प्रजाति का होता है. इसलिए इसे बौना बांस भी कहा जाता है. जहां बांस की लम्बाई 25-30 मीटर होती है. वहीं, रिंगाल 5-8 मीटर लंबा होता है. रिंगाल एक हजार से सात हजार फीट की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पाया जाता है. इसे पानी और नमी की आवश्यकता रहती है.

Last Updated : Oct 1, 2021, 8:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.