पिथौरागढ़: उत्तराखंड में नई सरकार के गठन के बाद एक बार फिर से पिथौरागढ़ स्थित नैनी सैनी एयरपोर्ट से हवाई सेवा की उम्मीद जगी है. स्थानीय लोगों ने इस एयरपोर्ट से दिल्ली, देहरादून सहित अन्य शहरों के लिए उड़ान योजना के तहत विमान सेवा शुरू करने की मांग की है.
पिथौरागढ़ के नैनी सैनी एयरपोर्ट से पंतनगर और देहरादून के लिए हेलीकॉप्टर सेवा चल रही है. लेकिन पिथौरागढ़ से देहरादून का किराया 8 हजार होने के कारण आम जनता हेलीकॉप्टर सेवा का लाभ नहीं ले पा रही है. ऐसे में लोगों ने सरकार से उड़ान योजना के तहत एक बार फिर से पिथौरागढ़ से दिल्ली और देहरादून के लिए सस्ती हवाई सेवा शुरू करने मांग की है.
पढ़ें: पौड़ी में जलसंकट की आहट, गर्मी से पहले सूखने लगे जल स्रोत
पिथौरागढ़ उत्तराखंड का सबसे दूरस्थ और सीमांत का इलाका है. यहां के लोग देश के अलग-अलग शहरों में और कई अन्य देशों में नौकरी के लिए जाते हैं. सड़क मार्ग से पिथौरागढ़ से दिल्ली और देहरादून पहुंचने में 15 घंटे से ज्यादा का वक्त लगता है. जिसे देखते हुए सरकार ने 2019 में उड़ान योजना के तहत यहां से दिल्ली और देहरादून के लिए हवाई सेवा शुरू की थी. हेरिटेज एविएशन ने यहां से इन दोनों रूटों पर 9 सीटर विमान चलाया. जिसका किराया 1,500 से लेकर 2,500 के बीच था. इसे पिथौरागढ़ सहित आसपास के जिलों के लोग भी काफी खुश थे. लेकिन कुछ ही समय के बाद यह विमान सेवा बंद हो गई. जिसे फिर से शुरू करने की मांग तेज होने लगी है.