ETV Bharat / state

डीडीहाट को जिला बनाने की मांग ने पकड़ा जोर, संघर्ष समिति ने आर-पार की लड़ाई का किया ऐलान - डीडीहाट, रानीखेत, कोटद्वार एवं यमुनोत्री को जिला बनाने की मांग

डीडीहाट, रानीखेत, कोटद्वार और यमुनोत्री को जिला बनाने की मांग अब तेज होने लगी है.  पृथक जिलों की मांग को लेकर 18 नवम्बर को मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा.

डीडीहाट
author img

By

Published : Nov 17, 2019, 8:43 AM IST

डीडीहाटः पूर्व में घोषित डीडीहाट, रानीखेत, कोटद्वार एवम यमुनोत्री को जिला बनाने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है. जिला बनाओ संगठन इस मांग को लेकर जन जागृति कर रहा है. संगठन जन चेतना रैली निकाल रहा है. इसी क्रम में जिला बनाओ संगठन की जन चेतना रैली डीडीहाट पहुंची. डीडीहाट पहुंचने पर गांधी चौक में सभा का आयोजन किया गया.

डीडीहाट को जिला बनाने की मांग तेज.

समिति की ओर से जिले की मांग को लेकर एकजुटता से आंदोलन करने की अपील की गई. पृथक जिलों की मांग को लेकर 18 नवम्बर को मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने के लिए लोगों से आगे आने का आह्वान किया गया.

डीडीहाट, रानीखेत, कोटद्वार एवम यमुनोत्री को जिला बनाने की मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष अब्बल चंद कुमाई के नेतृत्व में 14 सदस्यों का दल रानीखेत से थल होते हुए डीडीहाट पहुंचा. डीडीहाट जिला बनाओ संघर्ष समिति द्वारा जन चेतना रैली का स्वागत किया गया. तत्पश्चात गांधी चौक में जनसभा का आयोजन किया गया. जनसभा में बोलते हुए अध्यक्ष कुमाई ने उक्त जिलों के अस्तित्व में लाने की मांग को लेकर आर पार की लड़ाई के ऐलान किया.

उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश सरकार उनकी मांगों पर अमल नहीं करेगी तो संयुक्त मोर्चा जनता के साथ केंद्र सरकार तक जाएगा. वंही घोषित पृथक जनपदों के निर्माण के लिए लोगों से बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करने का आह्वान किया जा रहा है.

घोषित जिलों को अस्तित्व में लाने के लिए सरकार को गंभीर निर्णय लेने होंगे. वर्षो से चली आ रही डीडीहाट जिले की मांग को अस्तित्व में लाने के लिए यहां जनता लामबंद है. राज्य सरकार को जिलों को अस्तित्व में लाने के लिए तत्परता से कार्य करने होंगे.व्यापारी नेता गोविन्द लाल साह ने कहा कि डीडीहाट जिले को अस्तित्व में लाने की मांग को लेकर व्यापार संघ हमेशा संघर्ष में साथ रहा है.जिले को अस्तित्व में लाने की लड़ाई में व्यापार संघ हमेशा हर लड़ाई लड़ने को तत्पर है. इस अवसर पर गोबिंद लाल शाह, धन सिंह कफलिया, शेर सिंह शाही, राजेंद्र बोरा, लवी कफलिया, चेतन शाही, ललित चुफाल, कवींद्र शाही, रवि बोरा, विक्रम देऊपा आदि मौजूद थे.

डीडीहाटः पूर्व में घोषित डीडीहाट, रानीखेत, कोटद्वार एवम यमुनोत्री को जिला बनाने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है. जिला बनाओ संगठन इस मांग को लेकर जन जागृति कर रहा है. संगठन जन चेतना रैली निकाल रहा है. इसी क्रम में जिला बनाओ संगठन की जन चेतना रैली डीडीहाट पहुंची. डीडीहाट पहुंचने पर गांधी चौक में सभा का आयोजन किया गया.

डीडीहाट को जिला बनाने की मांग तेज.

समिति की ओर से जिले की मांग को लेकर एकजुटता से आंदोलन करने की अपील की गई. पृथक जिलों की मांग को लेकर 18 नवम्बर को मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने के लिए लोगों से आगे आने का आह्वान किया गया.

डीडीहाट, रानीखेत, कोटद्वार एवम यमुनोत्री को जिला बनाने की मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष अब्बल चंद कुमाई के नेतृत्व में 14 सदस्यों का दल रानीखेत से थल होते हुए डीडीहाट पहुंचा. डीडीहाट जिला बनाओ संघर्ष समिति द्वारा जन चेतना रैली का स्वागत किया गया. तत्पश्चात गांधी चौक में जनसभा का आयोजन किया गया. जनसभा में बोलते हुए अध्यक्ष कुमाई ने उक्त जिलों के अस्तित्व में लाने की मांग को लेकर आर पार की लड़ाई के ऐलान किया.

उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश सरकार उनकी मांगों पर अमल नहीं करेगी तो संयुक्त मोर्चा जनता के साथ केंद्र सरकार तक जाएगा. वंही घोषित पृथक जनपदों के निर्माण के लिए लोगों से बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करने का आह्वान किया जा रहा है.

घोषित जिलों को अस्तित्व में लाने के लिए सरकार को गंभीर निर्णय लेने होंगे. वर्षो से चली आ रही डीडीहाट जिले की मांग को अस्तित्व में लाने के लिए यहां जनता लामबंद है. राज्य सरकार को जिलों को अस्तित्व में लाने के लिए तत्परता से कार्य करने होंगे.व्यापारी नेता गोविन्द लाल साह ने कहा कि डीडीहाट जिले को अस्तित्व में लाने की मांग को लेकर व्यापार संघ हमेशा संघर्ष में साथ रहा है.जिले को अस्तित्व में लाने की लड़ाई में व्यापार संघ हमेशा हर लड़ाई लड़ने को तत्पर है. इस अवसर पर गोबिंद लाल शाह, धन सिंह कफलिया, शेर सिंह शाही, राजेंद्र बोरा, लवी कफलिया, चेतन शाही, ललित चुफाल, कवींद्र शाही, रवि बोरा, विक्रम देऊपा आदि मौजूद थे.

Intro:घोषित डीडीहाट जिले के अस्तित्व में लाने की मांग तेज**
--अध्यक्ष अव्वल चंद कुमाई की अगुवाई में 14 सदश्य है जन चेतना रैली डीडीहाट पहुँची

*पूर्व घोसित डीडीहाट जिले के मांग को लेकर जिला बनाओ संगठन की जन चेतना रैली डीडीहाट पहुंची।डीडीहाट पहुंचने पर स्थानीय गांधी चौक में सभा का आयोजन किया गया।समिती की और से जिलों की मांग को लेकर एकजुटता से आंदोलन करने की अपील की एवं प्रथक जिलों की मांग को लेकर 18 नवम्बर को मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने के लिए लोगों से आगे आने का आह्वाहन किया गया।
Body: पूर्व घोसित जनपद डीडीहाट,रानीखेत,कोटद्वार एवम यमुनोत्री को अस्तित्व में लाने की मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष अब्बल चंद कुमाई के नेतृत्व में 14 सदषयों का दल रानीखेत से थल होते हुए डीडीहाट पहुंचा। डीडीहाट जिला बनाओ संघर्ष समिति द्वारा जन चेतना रैली का स्वागत किया गया तत्पश्चात गांधी चौक में जनसभा का आयोजन किया गया।जनसभा में बोलते हुए अध्यक्ष कुमाई ने जिलों के अस्तित्व में लाने की मांग को लेकर आर पार की लड़ाई के ऐलान किया।कहा की अगर प्रदेश सरकार उनकी मांगों में अमल नही करेगी संयुक्त मोर्चा मांग को लेकर जनता के साथ केंद्र सरकार तक जाएगी।वही घोसित पृथक जनपदों के निर्माण के लिए लोगों से बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करने का आह्वाहन किया जा रहा है।इस अवसर पर गोबिंद लाल शाह
धन सिंह कफलिया
शेर सिंह शाही
राजेंद्र बोरा
लवी कफलिया
चेतन शाही
ललित चुफाल
कवींद्र शाही
रवि बोरा
विक्रम देऊपा आदि लोग मौजूद थे।
---------+---
जन चेतना रैली में ये हैं शामिल**
अब्बलचंद कुमाई,भरत सिंह चौहान,बलवीर सिंह रावत,सुरेंद्र पुजारी, विशालमणी रतूड़ी,नरोतगदत्त रतूड़ी,शूरवीर सिंह राणा,महिपाल सिंह असवाल,गुलाब सिंह ,फाकिरालाल,राकेश बिष्ट,बागनाश,ओमदास, राजेशConclusion:परिचर्चा
घोसित जिलों को अस्तित्व में लाने के लिए सरकार ने गंभीर निर्णय लेने होंगे। वर्षो से चली आ रही डीडीहाट जिले की मांग को अस्तित्व में लाने के लिए यहां जनता लामबंद है।राज्य सरकार ने जिलों को अस्तित्व में लाने के लिए तत्परता से कार्य करने होंगे।
धन सिंह कफलिया, समाज सेवी डीडीहाट

डीडीहाट जिले को अस्तित्व में लाने की मांग को लेकर व्यपार संघ हमेशा संघर्ष में साथ रहा है।जिले को अस्तित्व में लाने की लड़ाई में व्यापार संघ हमेशा हर लड़ाई लड़ने को तत्पर है।
गोविन्द लाल साह, अध्यक्ष व्यापार संघ डीडीहाट

सभी सरकारे पृथक जिलों के नाम पर जनता को ठगते आई हैं। लेकिन अब जनता ने आर पार की लड़ाई का मन बना लिया है।जब तक घोसित जिले अस्तित्व में नहीं आते आंदोलन जारी रहेगा।

लवी कफलिया, महामंत्री संयुक्त घोषित जनपद संघर्ष समिति, डीडीहाट

घोसित जिलों के निर्माण की मांग को लेकर जन चेतना रैली जनजागरण अभियान के साथ युमोनोत्री से कोटद्वार ,रानीखेत हुए डीडीहाट पहुंची है।वर्तमान सरकार ने जिलों के अस्तित्व में लाने के लिए जनता की बढ़ती मांग को ततपरता से पूरा करना चाहिए।
शूरवीर सिंह ,महामंत्री संयुक्त घोषित जनपद संघर्ष समिति ,बड़कोट गढ़वाल
____________
Vis- संयुक्त जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष अब्बलचंद कुमाई ने डीडीहाट में जनचेतना रैली को संबोधित किया
बाईट- अब्बलचंद कुमाई ,अध्यक्ष संयुक्त संघर्ष समिति
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.