ETV Bharat / state

बेरीनाग: विकास प्राधिकरण की कार्रवाई से हड़कंप, तीन निर्माणाधीन भवनों को किया सील

author img

By

Published : Mar 18, 2020, 11:40 PM IST

विकास प्राधिकरण ने चौकोड़ी में तीन निर्माणाधीन भवनों को सीज कर दिया है. विकास प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि बिना नक्शा पास किये हुए किसी को भवन निर्माण नहीं करने दिया जाएगा.

dda pithoragarh berinag updates ,बेरीनाग पिथौराढ़ तीन मकान सीज न्यूज , पिथौरागढ़ बेरीनाग डीडीए की कार्रवाई
निर्माणाधीन भवनों को किया सीज.

बेरीनाग: विकास प्राधिकरण ने चौकोड़ी में तीन निर्माणाधीन भवनों को सील कर दिया है. इन निर्माणाधीन भवनों का नक्शा पास नहीं हुआ है. इन भवनों का निर्माण नोटिस के बाद भी जारी था. यही नहीं शपथ पत्र में निर्माण नहीं करने का लिखित आश्वासन भी दिया गया. जिसके बाद भी निर्माण कार्य जारी था.

वहीं प्रशासन की कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा कि बिना नक्शा पास किये हुए किसी को भवन निर्माण नहीं करने दिया जाएगा. यदि जबरन कोई भवन निर्माण कार्य करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. वहीं विकास प्राधिकरण की कार्रवाई पर पूर्व विधायक नारायण राम आर्य ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

यह भी पढ़ें-घोड़ों के साथ इंसानों में भी बढ़ा ग्लैंडर्स बीमारी का खतरा, जांच के लिए भेजा सैंपल

उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि तीन साल के कार्यकाल में सरकार की यह उपलब्धि है कि विकास प्राधिकरण का काला कानून पहाड़ के लोगों पर थोपा जा रहा है. लोगों को डराया धमकाया जा रहा है. साथ ही उन्हें अपने घर से भी बेघर किया जा रहा है. उन्होंने कार्रवाई को गलत बताया. साथ ही मामले में जनहित याचिका दायर करने की बात कही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शीघ्र लोगों को साथ लेकर आंदोलन करेगी.

वहीं कार्रवाई के दौरान तहसीलदार ललित मोहन तिवारी, नायब तहसीलदार पंकज चंदोला, राजस्व उपनिरीक्षक अजंता दुगताल, आशा राज, कंचन प्रिया, कविता मौजूद रहे.

बेरीनाग: विकास प्राधिकरण ने चौकोड़ी में तीन निर्माणाधीन भवनों को सील कर दिया है. इन निर्माणाधीन भवनों का नक्शा पास नहीं हुआ है. इन भवनों का निर्माण नोटिस के बाद भी जारी था. यही नहीं शपथ पत्र में निर्माण नहीं करने का लिखित आश्वासन भी दिया गया. जिसके बाद भी निर्माण कार्य जारी था.

वहीं प्रशासन की कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा कि बिना नक्शा पास किये हुए किसी को भवन निर्माण नहीं करने दिया जाएगा. यदि जबरन कोई भवन निर्माण कार्य करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. वहीं विकास प्राधिकरण की कार्रवाई पर पूर्व विधायक नारायण राम आर्य ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

यह भी पढ़ें-घोड़ों के साथ इंसानों में भी बढ़ा ग्लैंडर्स बीमारी का खतरा, जांच के लिए भेजा सैंपल

उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि तीन साल के कार्यकाल में सरकार की यह उपलब्धि है कि विकास प्राधिकरण का काला कानून पहाड़ के लोगों पर थोपा जा रहा है. लोगों को डराया धमकाया जा रहा है. साथ ही उन्हें अपने घर से भी बेघर किया जा रहा है. उन्होंने कार्रवाई को गलत बताया. साथ ही मामले में जनहित याचिका दायर करने की बात कही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शीघ्र लोगों को साथ लेकर आंदोलन करेगी.

वहीं कार्रवाई के दौरान तहसीलदार ललित मोहन तिवारी, नायब तहसीलदार पंकज चंदोला, राजस्व उपनिरीक्षक अजंता दुगताल, आशा राज, कंचन प्रिया, कविता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.