ETV Bharat / state

शव यात्रा में गए युवक की नदी में डूबने से मौत, अंत्येष्टि में जा रहे लोगों का वाहन खाई में गिरा

youth died drowning पिथौरागढ़ में शव यात्रा में गए युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई. युवक घर का इकलौता बेटा था, घटना के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है. वहीं दूसरी ओर शव यात्रा में जा रहे लोगों का वाहन हादसे का शिकार हो गया और हादसे में पांच लोग घायल हो गए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 16, 2024, 6:39 AM IST

पिथौरागढ़: शव यात्रा में गया एक युवक नदी में नहाने समय डूब गया. स्थानीय लोगों की मदद से युवक को बमुश्किल नदी से निकाला गया. युवक ने हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि मृतक सागर बिष्ट का जन्मदिन भी था. हादसे के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है.

जानकारी के अनुसार गुरना के तोली गांव में बीती रात एक वृद्धा की मौत के बाद ग्रामीण शव यात्रा में रामेश्वर घाट में अंत्येष्टि के लिए गए थे. इस दौरान 20 वर्षीय सागर बिष्ट पुत्र महेंद्र बिष्ट नदी में नहाते समय डूब गया, जिसे डूबता देख जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोमल मेहता, पदम सिंह, भूपेंद्र सिंह, पवन व आसपास के लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन सागर का आंखों से ओझल हो गया.

Pithoragarh
शव यात्रा में जा रहे लोगों का वाहन खाई में गिरा
पढ़ें-हरिद्वार में पुलिस ने गंगा में डूब रहे युवक को बचाया, बागेश्वर में तालाब में डूबने से दिल्ली के प्रिंस की मौत

जिसके बाद युवक काफी दूर मिला और उसे हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि मृतक सागर अपने परिवार का इकलौता बेटा था और सेना की तैयारी कर रहा था. साथ ही घटना के दिन उसका जन्मदिन भी था. युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

शव यात्रा के दौरान वाहन हादसा: वहीं एक दूसरे हादसे में धमौड़ के निकट शव यात्रा में जा रहे युवाओं का वाहन अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया. वाहन में पांच लोग सवार थे, जो घायल हो गए. शव यात्रा में जा रहे अन्य लोगों व स्थानीय निवासियों की मदद से घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है.

पिथौरागढ़: शव यात्रा में गया एक युवक नदी में नहाने समय डूब गया. स्थानीय लोगों की मदद से युवक को बमुश्किल नदी से निकाला गया. युवक ने हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि मृतक सागर बिष्ट का जन्मदिन भी था. हादसे के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है.

जानकारी के अनुसार गुरना के तोली गांव में बीती रात एक वृद्धा की मौत के बाद ग्रामीण शव यात्रा में रामेश्वर घाट में अंत्येष्टि के लिए गए थे. इस दौरान 20 वर्षीय सागर बिष्ट पुत्र महेंद्र बिष्ट नदी में नहाते समय डूब गया, जिसे डूबता देख जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोमल मेहता, पदम सिंह, भूपेंद्र सिंह, पवन व आसपास के लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन सागर का आंखों से ओझल हो गया.

Pithoragarh
शव यात्रा में जा रहे लोगों का वाहन खाई में गिरा
पढ़ें-हरिद्वार में पुलिस ने गंगा में डूब रहे युवक को बचाया, बागेश्वर में तालाब में डूबने से दिल्ली के प्रिंस की मौत

जिसके बाद युवक काफी दूर मिला और उसे हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि मृतक सागर अपने परिवार का इकलौता बेटा था और सेना की तैयारी कर रहा था. साथ ही घटना के दिन उसका जन्मदिन भी था. युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

शव यात्रा के दौरान वाहन हादसा: वहीं एक दूसरे हादसे में धमौड़ के निकट शव यात्रा में जा रहे युवाओं का वाहन अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया. वाहन में पांच लोग सवार थे, जो घायल हो गए. शव यात्रा में जा रहे अन्य लोगों व स्थानीय निवासियों की मदद से घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.