पिथौरागढ़: शव यात्रा में गया एक युवक नदी में नहाने समय डूब गया. स्थानीय लोगों की मदद से युवक को बमुश्किल नदी से निकाला गया. युवक ने हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि मृतक सागर बिष्ट का जन्मदिन भी था. हादसे के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है.
जानकारी के अनुसार गुरना के तोली गांव में बीती रात एक वृद्धा की मौत के बाद ग्रामीण शव यात्रा में रामेश्वर घाट में अंत्येष्टि के लिए गए थे. इस दौरान 20 वर्षीय सागर बिष्ट पुत्र महेंद्र बिष्ट नदी में नहाते समय डूब गया, जिसे डूबता देख जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोमल मेहता, पदम सिंह, भूपेंद्र सिंह, पवन व आसपास के लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन सागर का आंखों से ओझल हो गया.
जिसके बाद युवक काफी दूर मिला और उसे हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि मृतक सागर अपने परिवार का इकलौता बेटा था और सेना की तैयारी कर रहा था. साथ ही घटना के दिन उसका जन्मदिन भी था. युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
शव यात्रा के दौरान वाहन हादसा: वहीं एक दूसरे हादसे में धमौड़ के निकट शव यात्रा में जा रहे युवाओं का वाहन अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया. वाहन में पांच लोग सवार थे, जो घायल हो गए. शव यात्रा में जा रहे अन्य लोगों व स्थानीय निवासियों की मदद से घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है.