ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ में अवैध खनन पर कार्रवाई, ट्रक सहित दो माफिया गिरफ्तार

Two charas smugglers arrested in Pithoragarh पिथौरागढ़ में दो खनन माफियों को ट्रक के साथ गिरफ्तार किया गया है. साथ ही 2 चरस तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़ें हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 3, 2023, 6:52 PM IST

हल्द्वानी: सीमांत जनपद में अवैध खनन का कारोबार खूब फल-फूल रहा है. अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने दो ट्रक के साथ दो खनन माफियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एसओजी और कोतवाली जौलजीबी पुलिस द्वारा 1 किलो 850 ग्राम चरस के साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. पकड़ी गई चरस की कीमत करीब 2 लाख के आसपास बताई जा रही है.

Two charas smugglers arrested in Pithoragarh
2 चरस तस्कर चढ़ें पुलिस के हत्थे

पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा राड़ीखूंटी जाने वाले मार्ग पर चेकिंग की जा रही थी, तभी 2 टिप्पर वाहनों को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन टिप्पर चालक गाड़ी को भागने लगे. जिससे पुलिस ने उनका पीछा किया और वाहन चालक संजय कुमार और बहादुर सिंह को गिरफ्तार किया गया. वहीं, जब उनसे कागजात मांगे गए, तो वह कागज नहीं दिखा पाए.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अवैध खान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इसलिए सभी थाना और चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि अवैध खनन को लेकर लगातार अभियान चलाएं , ताकि अवैध खनन पर रोक लगाई जा सके. उन्होंने कहा कि सीज किए गए वाहनों को निजी मुचलके पर छोड़ा गया है.

ये भी पढ़ें: पौड़ी में चरस और स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मदकोट रोड पर सेराड़ी पुल के पास दो लोगों को रोककर उनकी तलाशी ली गई, तो उनके कब्जे से 1 किलो 850 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम पूरन सिंह और कालू राम बताया है. दोनों आरोपी जौलजीबी के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी चरस को नेपाल सीमा से लेकर आए थे और पिथौरागढ़ में किसी को देने जा रहे थे.

ये भी पढ़ें: महिला की हत्या का मामला, कोर्ट ने आरोपी को दोषी माना, सुनाई आजीवन कारावास की सजा

हल्द्वानी: सीमांत जनपद में अवैध खनन का कारोबार खूब फल-फूल रहा है. अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने दो ट्रक के साथ दो खनन माफियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एसओजी और कोतवाली जौलजीबी पुलिस द्वारा 1 किलो 850 ग्राम चरस के साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. पकड़ी गई चरस की कीमत करीब 2 लाख के आसपास बताई जा रही है.

Two charas smugglers arrested in Pithoragarh
2 चरस तस्कर चढ़ें पुलिस के हत्थे

पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा राड़ीखूंटी जाने वाले मार्ग पर चेकिंग की जा रही थी, तभी 2 टिप्पर वाहनों को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन टिप्पर चालक गाड़ी को भागने लगे. जिससे पुलिस ने उनका पीछा किया और वाहन चालक संजय कुमार और बहादुर सिंह को गिरफ्तार किया गया. वहीं, जब उनसे कागजात मांगे गए, तो वह कागज नहीं दिखा पाए.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अवैध खान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इसलिए सभी थाना और चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि अवैध खनन को लेकर लगातार अभियान चलाएं , ताकि अवैध खनन पर रोक लगाई जा सके. उन्होंने कहा कि सीज किए गए वाहनों को निजी मुचलके पर छोड़ा गया है.

ये भी पढ़ें: पौड़ी में चरस और स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मदकोट रोड पर सेराड़ी पुल के पास दो लोगों को रोककर उनकी तलाशी ली गई, तो उनके कब्जे से 1 किलो 850 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम पूरन सिंह और कालू राम बताया है. दोनों आरोपी जौलजीबी के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी चरस को नेपाल सीमा से लेकर आए थे और पिथौरागढ़ में किसी को देने जा रहे थे.

ये भी पढ़ें: महिला की हत्या का मामला, कोर्ट ने आरोपी को दोषी माना, सुनाई आजीवन कारावास की सजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.