ETV Bharat / state

डरा धमकाकर नाबालिग से किया दुष्कर्म, पुलिस ने की कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार - दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार

Accused Arrested पिथौरागढ़ पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई की है.

pithoragarh
पिथौरागढ़
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 26, 2023, 6:10 PM IST

पिथौरागढ़: झूलाघाट पुलिस ने बालिका को डरा धमकाकर दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूरे मामले में पुलिस ने धारा 376 सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. प्रभारी निरीक्षक झूलाघाट कोतवाली प्रकाश चंद्र जोशी ने बताया कि झूलाघाट निवासी व्यक्ति ने थाना झूलाघाट में तहरीर दी कि राज अरोड़ा नामक व्यक्ति द्वारा उनकी नाबालिग पुत्री को डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद उसका निजी फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवक द्वारा लगातार शारीरिक शोषण किया जा रहा था. यहां तक की किशोरी के साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई.

पीड़िता के पिता ने तहरीर में कहा कि आरोपी द्वारा धमकाकर पिछले कई महीनों से उसका शारीरिक शोषण किया जा रहा था. किशोरी घर में गुमसुम रहती थी. जहां परिवार वालों ने पूछताछ की तो उसने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया. इसके बाद परिजनों ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है.
ये भी पढ़ेंः निकाह के 3 महीने बाद शौहर ने कहा 'तलाक-तलाक-तलाक', महिला ने दर्ज कराया केस

तहरीर के आधार पर अभियुक्त राज अरोड़ा के खिलाफ थाना झूलाघाट में धारा 376/504/506 सहित पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. झूलाघाट पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई थी. इसपर पुलिस ने राज अरोड़ा निवासी ग्राम ढोलाखोली सिरकुच थाना झूलाघाट जिला पिथौरागढ़ से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की है.

पिथौरागढ़: झूलाघाट पुलिस ने बालिका को डरा धमकाकर दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूरे मामले में पुलिस ने धारा 376 सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. प्रभारी निरीक्षक झूलाघाट कोतवाली प्रकाश चंद्र जोशी ने बताया कि झूलाघाट निवासी व्यक्ति ने थाना झूलाघाट में तहरीर दी कि राज अरोड़ा नामक व्यक्ति द्वारा उनकी नाबालिग पुत्री को डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद उसका निजी फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवक द्वारा लगातार शारीरिक शोषण किया जा रहा था. यहां तक की किशोरी के साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई.

पीड़िता के पिता ने तहरीर में कहा कि आरोपी द्वारा धमकाकर पिछले कई महीनों से उसका शारीरिक शोषण किया जा रहा था. किशोरी घर में गुमसुम रहती थी. जहां परिवार वालों ने पूछताछ की तो उसने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया. इसके बाद परिजनों ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है.
ये भी पढ़ेंः निकाह के 3 महीने बाद शौहर ने कहा 'तलाक-तलाक-तलाक', महिला ने दर्ज कराया केस

तहरीर के आधार पर अभियुक्त राज अरोड़ा के खिलाफ थाना झूलाघाट में धारा 376/504/506 सहित पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. झूलाघाट पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई थी. इसपर पुलिस ने राज अरोड़ा निवासी ग्राम ढोलाखोली सिरकुच थाना झूलाघाट जिला पिथौरागढ़ से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.