ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: कोविड हेल्प डेस्क प्रवासियों के स्वास्थ्य की कर रहा निगरानी - Pithoragarh Corona Update

जिले में बाहर से आने वाले लोगों पर सरकार द्वारा तैयार कोविड हेल्प डेस्क नजर रख रही है. अब तक 35 हजार से अधिक लोगों का स्वास्थ्य अपडेट लिया जा चुका है.

कोविड हेल्प डेस्क
कोविड हेल्प डेस्क
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 2:25 PM IST

पिथौरागढ़: लॉकडाउन में मिली छूट के बाद जिले में 35 हजार से अधिक प्रवासी लौट आए हैं. अभी भी प्रवासियों के लौटने के दौर जारी है. इन प्रवासियों का डाटा रखने के लिए प्रशासन ने कोविड हेल्प डेस्क/कोविड कंट्रोल रूम तैयार की है. इस डेस्क के जरिए प्रवासियों के स्वास्थ्य का रोज अपडेट लिया जा रहा है. इसके साथ ही यह डेस्क आने वाले दिनों में इन लोगों को रोजगार से जोड़ने का प्रयास कर रही है.

बता दें कि, पिथौरागढ़ कोविड कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारी दिन रात काम में जुटे हुए हैं. इस कंट्रोल रूम में जिले के बाहर से आने वाले हर व्यक्ति की डिटेल रखी जा रही है. इसके साथ ही उनकी ट्रेसिंग भी की जा रही है. यहां तैनात कर्मचारी जिले में बाहर से आने वाले हर व्यक्ति से फोन से संपर्क कर उसके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेते हैं. इस दौरान किसी के अस्वस्थ होने पर तुरंत चिकित्सा विभाग को सूचना दी जाती है.

पढ़ें- पतंजलि ने किया कोरोना की दवा बनाने का दावा, बालकृष्ण बोले- सैकड़ों मरीज हो चुके हैं ठीक

वहीं मुख्य कोविड कंट्रोल रूम की सहायता के लिए जिले के हर ब्लॉक और नगर स्तर पर कुल 13 टीमें तैनात की गयी हैं. ये टीमें लगातार अपनी गतिविधियां कंट्रोल रूम को रिपोर्ट करती हैं. जिले में अभी तक कुल 35,590 प्रवासी आ चुके हैं, जिनकी लगातार निगरानी की जा रही है.

पिथौरागढ़: लॉकडाउन में मिली छूट के बाद जिले में 35 हजार से अधिक प्रवासी लौट आए हैं. अभी भी प्रवासियों के लौटने के दौर जारी है. इन प्रवासियों का डाटा रखने के लिए प्रशासन ने कोविड हेल्प डेस्क/कोविड कंट्रोल रूम तैयार की है. इस डेस्क के जरिए प्रवासियों के स्वास्थ्य का रोज अपडेट लिया जा रहा है. इसके साथ ही यह डेस्क आने वाले दिनों में इन लोगों को रोजगार से जोड़ने का प्रयास कर रही है.

बता दें कि, पिथौरागढ़ कोविड कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारी दिन रात काम में जुटे हुए हैं. इस कंट्रोल रूम में जिले के बाहर से आने वाले हर व्यक्ति की डिटेल रखी जा रही है. इसके साथ ही उनकी ट्रेसिंग भी की जा रही है. यहां तैनात कर्मचारी जिले में बाहर से आने वाले हर व्यक्ति से फोन से संपर्क कर उसके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेते हैं. इस दौरान किसी के अस्वस्थ होने पर तुरंत चिकित्सा विभाग को सूचना दी जाती है.

पढ़ें- पतंजलि ने किया कोरोना की दवा बनाने का दावा, बालकृष्ण बोले- सैकड़ों मरीज हो चुके हैं ठीक

वहीं मुख्य कोविड कंट्रोल रूम की सहायता के लिए जिले के हर ब्लॉक और नगर स्तर पर कुल 13 टीमें तैनात की गयी हैं. ये टीमें लगातार अपनी गतिविधियां कंट्रोल रूम को रिपोर्ट करती हैं. जिले में अभी तक कुल 35,590 प्रवासी आ चुके हैं, जिनकी लगातार निगरानी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.