पिथौरागढ़/अल्मोड़ा/ऋषिकेशः उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार के दिन प्रदेश में कुल 515 नए संक्रमित केस सामने आए. जबकि 13 लोगों की मौत हो गई. प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 79656 हो गई है. पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट में पांच स्कूली बच्चों समेत 12 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. जिसके बाद से इलाके में हड़कंप है. दो दिन के भीतर यहां 10 स्कूली बच्चों समेत 27 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. वहीं, ऋषिकेश में आज प्रशासन ने कोविड-19 को लेकर गाइडलाइन जारी की. जिसमें शादी-समारोह के लिए लोगों के लिए संख्या निर्धारित की गई है.
गंगोलीहाट में फूटा कोरोना बम
पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग स्थित गंगोलीहाट में बुधवार को एक बार फिर बड़ी संख्या में कोरोना केस सामने आए. बुधवार के दिन यहां पांच स्कूली बच्चों सहित 12 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. डॉ. पवन कार्की ने बताया कि जीआईसी चैरपाल, पव्वाधार और चहज में पांच बच्चों में कोरोना की पृष्ठि हुई है. वहीं, गंगोलीहाट क्षेत्र के सात लोग कोरोना पांजिटिव मिले हैं. सभी को होम आईसोलेशन में रखा गया है.
उन्होंने बताया कि इनके सम्पर्क में आए अन्य लोगों के सैंपल लिये जा रहे हैं. लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक किया जा रहा है. एसडीएम बीएस फोनिया ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते पॉजीटिव आने वाले स्कूल को तीन दिन तक बंद करने के साथ ही लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक रहने की अपील की है. दो दिन के भीतर 10 स्कूली बच्चों सहित 27 लोग कोरोना पांजिटिव आए हैं. जिसके बाद से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, इन दिनों शादी विवाह का सीजन होने के कारण लोग और अधिक परेशान हो रहे हैं.
अल्मोड़ा में कोरोना से दो की मौत
अल्मोड़ा में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. कोरोना के कारण बुधवार को अल्मोड़ा में 2 और लोगो की मौत हो गयी है. जिसके बाद जिले में मृतकों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है. वहीं एसएसजे परिसर में एक प्रोफेसर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद परिसर को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. पिछले दिनों भी इस कॉलेज में एक महिला प्रोफेसर कोरोना पॉजिटिव पाई गईं थीं.
पढ़ेंः उत्तराखंड में कोरोनाः बुधवार को मिले 515 नए केस, 13 लोगों की मौत
एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स पहुंचाया गया कोविड मरीज
ऋषिकेशः बुधवार को दोपहर करीब 1 बजे एयर एंबुलेंस के माध्यम से चमोली जिले के लंगासू क्षेत्र से ब्लडप्रेशर, डायबिटीज और अन्य बीमारियों से ग्रसित 55 वर्षीय कोविड पाॅजिटिव मरीज को एयर लिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश लाया गया. दो दिन पूर्व बीते सोमवार को भी राज्य के पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी, उनकी पत्नी रजनी भंडारी को भी हेली एंबुलेंस सेवा के माध्यम से दूरस्थ चमोली गढ़वाल से इलाज के लिए ऋषिकेश एम्स भर्ती किया गया था.
बता दें कि एम्स ऋषिकेश को एयर एंबुलेंस सुविधा से जोड़ने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसी साल 11 अगस्त को एम्स के हेलीपैड का उद्घाटन किया था. यहां हेलीपैड संचालन की अनुमति से पूर्व 28 जुलाई को डीजीसीए की टीम ने 6 सीटर हेलीकाॅप्टर की ट्राॅयल लेंडिंग भी की थी. अब एम्स ऋषिकेश में हेलीपेड की सुविधा होने से इमरजेंसी उपचार की आवश्यकता वाले मरीजों को इसका सीधा लाभ होने लगा है. इससे खासतौर पर उन गंभीर मरीजों को त्वरित उपचार मिल पा रहा है, जिन्हें सीमांत अथवा सुदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्रों से एयर लिफ्ट कर एम्स पहुंचाया जा रहा है.
ऋषिकेशः कोरोना को लेकर प्रशासन की गाइडलाइन जारी
कोविड को लेकर प्रशासन द्वारा नई गाइडलाइन जारी की गई है. शादी समारोह जैसे कार्यकर्मों में संख्या भी निर्धारित की गई है. अगर अब ऐसे में कोई भी बिना अनुमति के शादी समारोह जैसे आयोजन करता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.
एसडीएम वरुण चौधरी नेबताया कि पुलिस के साथ पूरे शहर में लोगों को नियमों के प्रति फिर से जागरुक किया जा रहा है. मास्क नहीं पहनने वालों के चालान भी काटे जा रहे हैं. एसडीएम ने चेतावनी दी है कि यदि शादी समारोह जैसे कार्यक्रमों के दौरान लोग अगर कोविड नियमों का उल्लंघन करते हैं तो उनके खिलाफ मुकदमे भी दर्ज किए जाएंगे.