ETV Bharat / state

प्रदेश में कोरोना का कहर, पिथौरागढ़ में आपदा प्रबंधन विभाग कार्यालय और ट्रेजरी बंद - Rudraprayag District Magistrate Manuj Goyal

प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. पिथौरागढ़ में आपदा प्रबंधन विभाग और ट्रेजरी को बंद किया गया है. वहीं, बेरीनाग पुलिस ने बिना मास्क वालों का चालान काटा और निःशुल्क मास्क का वितरण किया.

Pithoragarh Corona Updates
Pithoragarh Corona Updates
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 8:29 PM IST

पिथौरागढ़/रुद्रप्रयाग/बेरीनाग: प्रदेश में कोरोना केस लगातार बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग चिंतित है. पिथौरागढ़ में आपदा प्रबंधन विभाग और ट्रेजरी को बंद कर दिया गया है. इन दोनों विभागों के कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. तो वहीं, बेरीनाग में बिना मास्क के बाजार में घूम रहे लोगों का चालान काटा गया है. साथ ही रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कोविड-19 संक्रमण की स्थिति व इसकी रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली है.

आपदा प्रबंधन विभाग और ट्रेजरी बंद

पिथौरागढ़ में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है, जिसके चलते आपदा प्रबंधन विभाग और ट्रेजरी को बंद कर दिया गया है. इन दोनों विभागों के कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. स्वास्थ्य महकमें के निर्देशों के मुताबिक, आपदा विभाग 48 घंटों के लिए बंद रहेगा, जबकि ट्रेजरी को शनिवार खोल दिया जाएगा. ट्रेजरी में स्वास्थ्य विभाग ने सभी कर्मचारियों की सैम्पलिंग कर ली है. बता दें, जिले में अब तक कुल 1784 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

बिना मास्क के बाजार में घूम रहे लोगों का चालान

कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने सख्त रूख अपना लिया है. पुलिस ने बेरीनाग नगर सहित राईआगर, त्रिपुरादेवी, देनीनगर, उडियारी बैंड सहित कई स्थानों पर अभियान चलाकर बिना मास्क के घूम रहे तीन दर्जन लोगों का चालान काटा. इसके साथ ही लोगों को लोगों को निःशुल्क मास्क का वितरण भी किया. इसके साथ ही पुलिस ने लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए लोगों से सामाजिक दूरी बनाने और बार-बार हाथ धोने की अपील की.

पढ़ें- नगरोटा मुठभेड़ पर बोले पीएम, सुरक्षाबलों के अदम्य साहस से हारे आतंकी

कोविड 19 नियंत्रण को लेकर जिलाधिकारी ने ली बैठक

रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कोविड-19 संक्रमण की स्थिति व इसकी रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कोविड-19 संक्रमण रोकथाम पर बल देते हुए स्वास्थ्य विभाग को कोविड नमूना जांच की दर बढ़ाने के भी निर्देश दिए है.

बैठक में कोविड-19 को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीके शुक्ला ने बताया कि जनपद में अभी तक कुल 36,176 लोगों की कोरोना जांच की गई है, जिनमें 1630 व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाए गए. इनमें भी 91 फीसदी लोग स्वस्थ हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान में 142 कोरोना वायरस संक्रमण के मामले हैं, जिनमें 21 व्यक्ति कोविड केयर सेंटर (आइसोलेशन वार्ड) में भर्ती हैं, जबकि 121 लोग होम आइसोलेशन में हैं.

पिथौरागढ़/रुद्रप्रयाग/बेरीनाग: प्रदेश में कोरोना केस लगातार बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग चिंतित है. पिथौरागढ़ में आपदा प्रबंधन विभाग और ट्रेजरी को बंद कर दिया गया है. इन दोनों विभागों के कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. तो वहीं, बेरीनाग में बिना मास्क के बाजार में घूम रहे लोगों का चालान काटा गया है. साथ ही रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कोविड-19 संक्रमण की स्थिति व इसकी रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली है.

आपदा प्रबंधन विभाग और ट्रेजरी बंद

पिथौरागढ़ में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है, जिसके चलते आपदा प्रबंधन विभाग और ट्रेजरी को बंद कर दिया गया है. इन दोनों विभागों के कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. स्वास्थ्य महकमें के निर्देशों के मुताबिक, आपदा विभाग 48 घंटों के लिए बंद रहेगा, जबकि ट्रेजरी को शनिवार खोल दिया जाएगा. ट्रेजरी में स्वास्थ्य विभाग ने सभी कर्मचारियों की सैम्पलिंग कर ली है. बता दें, जिले में अब तक कुल 1784 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

बिना मास्क के बाजार में घूम रहे लोगों का चालान

कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने सख्त रूख अपना लिया है. पुलिस ने बेरीनाग नगर सहित राईआगर, त्रिपुरादेवी, देनीनगर, उडियारी बैंड सहित कई स्थानों पर अभियान चलाकर बिना मास्क के घूम रहे तीन दर्जन लोगों का चालान काटा. इसके साथ ही लोगों को लोगों को निःशुल्क मास्क का वितरण भी किया. इसके साथ ही पुलिस ने लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए लोगों से सामाजिक दूरी बनाने और बार-बार हाथ धोने की अपील की.

पढ़ें- नगरोटा मुठभेड़ पर बोले पीएम, सुरक्षाबलों के अदम्य साहस से हारे आतंकी

कोविड 19 नियंत्रण को लेकर जिलाधिकारी ने ली बैठक

रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कोविड-19 संक्रमण की स्थिति व इसकी रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कोविड-19 संक्रमण रोकथाम पर बल देते हुए स्वास्थ्य विभाग को कोविड नमूना जांच की दर बढ़ाने के भी निर्देश दिए है.

बैठक में कोविड-19 को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीके शुक्ला ने बताया कि जनपद में अभी तक कुल 36,176 लोगों की कोरोना जांच की गई है, जिनमें 1630 व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाए गए. इनमें भी 91 फीसदी लोग स्वस्थ हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान में 142 कोरोना वायरस संक्रमण के मामले हैं, जिनमें 21 व्यक्ति कोविड केयर सेंटर (आइसोलेशन वार्ड) में भर्ती हैं, जबकि 121 लोग होम आइसोलेशन में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.