ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: शिक्षक-पुस्तक आंदोलन को हुआ एक माह पूरा, प्रशासन नहीं कर रहा है सुनवाई

प्रदेश के पिथौरागढ़ जिले में पिछले एक महीने से किताबों और शिक्षकों की मांग को लेकर लक्ष्मण सिंह महर महाविद्यालय के छात्र आंदोलनरत हैं. तीस दिनों से धरने पर बैठे होने के बाद भी प्रशासन उनकी मांगो की सुनवाई नहीं कर रहा है.

आंदोलन पर बैठे छात्रों की मांगों को नहीं सुन रहा है प्रशासन.
author img

By

Published : Jul 16, 2019, 7:39 PM IST

पिथौरागढ़: जिले के लक्ष्मण सिंह महर महाविद्यालय में शिक्षक-पुस्तक के आंदोलन को एक माह पूरा हो चुका है. परीक्षाओं के बावजूद छात्र-छात्राएं अपनी मांगों को लेकर पिछले 30 दिनों से महाविद्यालय परिसर में धरने में बैठे हुए हैं. आंदोलनकारी छात्रों की मांग है कि जब तक उनकी समस्याओं की सुनवाई नहीं होती तब तक आंदोलन इसी तरह जारी रहेगा.

दरअसल जिले के लक्ष्मण सिंह महर महाविद्यालय के पुस्तकालय में नई पुस्तक उपलब्ध कराने और शिक्षकों के रिक्त पद भरने की मांग के लेकर छात्र-छात्राएं उग्र आंदोलन पर बैठे हैं. आंदोलन पर बैठे इन छात्राओं को लोगों का भारी समर्थन भी मिल रहा है. विभिन्न संगठन छात्रों के इस आंदोलन को समर्थन देने के लिए धरना स्थल पर पहुंच रहे हैं. छात्र नेताओं का कहना है कि महाविद्यालय में शिक्षक और पुस्तकों की भारी कमी है. छात्रों को हो रही समस्याओं के समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.

आंदोलन पर बैठे छात्रों की मांगों को नहीं सुन रहा है प्रशासन.

महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष राकेश जोशी ने बताया कि धरने पर बैठे हुए तीन दिन हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई सुनवाई नहीं हो रही है. छात्र संघ का कहना है कि उनकी विद्यालय से संबंधित समस्याओं को कोई सुनना नहीं चाहता है. राकेश जोशी ने बताया कि उनकी मांगों की सुनवाई के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय से एक टीम पिथौरागढ़ आ रही है. उनके साथ बातचीत के बाद ही आगे की रणनीति तय की जाएगी. महाविद्यालय के छात्रों का कहना कि जब तक प्रशासन द्वारा उनकी समस्याओं का स्थायी रूप से समाधान नहीं होता है, तब तक इसी तरह छात्र-छात्राओं का संघर्ष जारी रहेगा.

पिथौरागढ़: जिले के लक्ष्मण सिंह महर महाविद्यालय में शिक्षक-पुस्तक के आंदोलन को एक माह पूरा हो चुका है. परीक्षाओं के बावजूद छात्र-छात्राएं अपनी मांगों को लेकर पिछले 30 दिनों से महाविद्यालय परिसर में धरने में बैठे हुए हैं. आंदोलनकारी छात्रों की मांग है कि जब तक उनकी समस्याओं की सुनवाई नहीं होती तब तक आंदोलन इसी तरह जारी रहेगा.

दरअसल जिले के लक्ष्मण सिंह महर महाविद्यालय के पुस्तकालय में नई पुस्तक उपलब्ध कराने और शिक्षकों के रिक्त पद भरने की मांग के लेकर छात्र-छात्राएं उग्र आंदोलन पर बैठे हैं. आंदोलन पर बैठे इन छात्राओं को लोगों का भारी समर्थन भी मिल रहा है. विभिन्न संगठन छात्रों के इस आंदोलन को समर्थन देने के लिए धरना स्थल पर पहुंच रहे हैं. छात्र नेताओं का कहना है कि महाविद्यालय में शिक्षक और पुस्तकों की भारी कमी है. छात्रों को हो रही समस्याओं के समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.

आंदोलन पर बैठे छात्रों की मांगों को नहीं सुन रहा है प्रशासन.

महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष राकेश जोशी ने बताया कि धरने पर बैठे हुए तीन दिन हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई सुनवाई नहीं हो रही है. छात्र संघ का कहना है कि उनकी विद्यालय से संबंधित समस्याओं को कोई सुनना नहीं चाहता है. राकेश जोशी ने बताया कि उनकी मांगों की सुनवाई के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय से एक टीम पिथौरागढ़ आ रही है. उनके साथ बातचीत के बाद ही आगे की रणनीति तय की जाएगी. महाविद्यालय के छात्रों का कहना कि जब तक प्रशासन द्वारा उनकी समस्याओं का स्थायी रूप से समाधान नहीं होता है, तब तक इसी तरह छात्र-छात्राओं का संघर्ष जारी रहेगा.

Intro:पिथौरागढ़: लक्ष्मण सिंह महर महाविद्यालय में चल रहे शिक्षक-पुस्तक आंदोलन को आज (मंगलवार) एक महीना पूरा हो गया है। परीक्षाओं के बावजूद छात्र-छात्राएं अपनी मांगों को लेकर पिछले 30 दिनों से महाविद्यालय परिसर में ही धरने में डंटे हुए है। आंदोलनकारी छात्रों का कहना है कि जब तक उनकी समस्याओं का स्थायी समाधान नही किया जाता तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

लाइब्रेरी में नई पुस्तक उपलब्ध कराने और शिक्षकों के रिक्त पद भरने की मांग के लेकर चल रहे आंदोलन को लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है। विभिन्न संगठन छात्रों के इस आंदोलन को समर्थन देने के लिए धरना स्थल पर पहुंच रहे है। छात्र नेताओं का कहना है कि महाविद्यालय शिक्षक और पुस्तकों की भारी कमी से जूझ रहा है। मगर आज तक छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए ठोस प्रयास नही किये गए। कोरे आश्वासन और अस्थायी रूप से व्यवस्था बनाकर छात्रों के आंदोलन को तोड़ने का काम किया गया है। छात्र संघ अध्यक्ष राकेश जोशी ने बताया कि उनकी मांगों को सुनने के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय से एक टीम पिथौरागढ़ आ रही है उनके साथ वार्ता के बाद ही आगे की रणनीति तय की जाएगी।

Byte: राकेश जोशी, छात्र संघ अध्यक्ष, पिथौरागढ़ महाविद्यालय


Body:पिथौरागढ़: लक्ष्मण सिंह महर महाविद्यालय में चल रहे शिक्षक-पुस्तक आंदोलन को आज (मंगलवार) एक महीना पूरा हो गया है। छात्र-छात्राएं अपनी मांगों को लेकर 30 दिनों से महाविद्यालय परिसर में ही धरने में डंटे हुए है। आंदोलनकारी छात्रों का कहना है कि जब तक उनकी समस्याओं का स्थायी समाधान नही किया जाता तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

लाइब्रेरी में नई पुस्तक उपलब्ध कराने और शिक्षकों के रिक्त पद भरने की मांग के लेकर चल रहे आंदोलन को लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है। विभिन्न संगठन छात्रों के इस आंदोलन को समर्थन देने के लिए धरना स्थल पर पहुंच रहे है। छात्र नेताओं का कहना है कि महाविद्यालय शिक्षक और पुस्तकों की भारी कमी से जूझ रहा है। मगर आज तक छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए ठोस प्रयास नही किये गए। कोरे आश्वासन और अस्थायी रूप से व्यवस्था बनाकर छात्रों के आंदोलन को तोड़ने का काम किया गया है। छात्र संघ अध्यक्ष राकेश जोशी ने बताया कि उनकी मांगों को सुनने के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय से एक टीम पिथौरागढ़ आ रही है उनके साथ वार्ता के बाद ही आगे की रणनीति तय की जाएगी।

Byte: राकेश जोशी, छात्र संघ अध्यक्ष, पिथौरागढ़ महाविद्यालय


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.