पिथौरागढ़: बहुप्रतीक्षित आंवला घाट पेयजल योजना के तीसरे वेल का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. जिसके बाद अब पिथौरागढ़ को 3 एमएलडी अतिरिक्त पानी की सप्लाई होने लगी है. योजना की कार्यदायी संस्था पेयजल निर्माण निगम के अधिशासी अभियंता रंजीत धर्मशक्तू ने बताया कि अब तक इस योजना से जिला मुख्यालय को 6 एमएलडी पानी की सप्लाई हो रही थी. लेकिन तीसरे वेल के निर्माण के बाद अब 9 एमएलडी पानी मिलने लगा है.
पढ़ें: तीन दिन बाद छोटे वाहनों के लिए खुला ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे, लैंडस्लाइड से हुआ था बंद
पेयजल निगम ने आंवलाघाट पेयजल योजना में तीसरे वेल का निर्माण कार्य पूरा कर दिया है. अब नगर को 6 एमएलडी की जगह 9 एमएलडी पानी की आपूर्ति होने लगेगी. जल निगम ने एक सप्ताह के सफल ट्रायल के बाद तीसरे वैल से नगर क्षेत्र को पेयजल आपूर्ति सुचारु कर दी है. अब इस योजना से जिला मुख्यालय के साथ ही उससे सटे हुए 22 गांवों को पेयजल संकट से निजात मिलेगी.
गौर हो कि पिथौरागढ़ नगर के लिए 75 करोड़ की लागत से आंवलाघाट पंपिंग पेयजल योजना बनाई गई है. इस योजना से अभी तक नगर को मात्र छह एमएलडी पानी ही मिल रहा है. इसके चलते नगर में कई बार पेयजल की दिक्कत सामने आ रही है. समस्या दूर करने के लिए पेयजल निगम ने योजना में तीसरे वेल निर्माण पूरा लिया गया था.