ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस के लिए खड़ा हुआ 'धर्मसंकट', नहीं मिल रहा प्रत्याशी - pithoragarh news

पिथौरागढ़ उपचुनाव में प्रत्याशी के लिए कांग्रेस पार्टी के अंदर मंथन जारी है. पार्टी की पहली पसंद मयूख महर के न कहने के बाद पार्टी दूसरे चेहरे को तलाश रही है.

पिथौरागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस के लिए खड़ा हुआ 'धर्मसंकट'
author img

By

Published : Nov 4, 2019, 8:46 PM IST

पिथौरागढ़: विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की एक अहम बैठक आयोजित हुई. बैठक में पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह, नेता विपक्ष इंदिरा ह्रदयेश और पूर्व स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल भी मौजूद रहे. बैठक में पिथौरागढ़ उपचुनाव को लेकर कांग्रेसी उम्मीदवार के लिए पार्टी के नेताओं ने कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की. बैठक में अधिकांश लोगों ने पूर्व एमएलए मयूख महर को ही चुनाव लड़ाने की बात कही. लेकिन, महर ने स्वास्थ्य कारणों से चुनाव नहीं लड़ने की बात कही. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि जल्द ही उम्मीदवार का ऐलान कर दिया जाएगा.

पिथौरागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस के लिए खड़ा हुआ 'धर्मसंकट'

पिथौरागढ़ उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई है. एक तरफ जहां बीजेपी ने दिवंगत वित्त मंत्री प्रकाश पंत की पत्नी चंद्रा पंत को चुनावी मैदान में उतारा है तो वहीं, कांग्रेस में उम्मीदवार को लेकर मंथन जारी है. नामांकन के लिए अब सिर्फ दो ही दिन का वक्त बचा है. ऐसे में चुनाव लड़ने से इंकार कर चुके पूर्व विधायक मयूख महर को मनाने के लिए कांग्रेस पार्टी पूरा जोर आजमा रही है.

पढ़ेंः उत्तराखंड: इंडिया के 'जेम्स बांड' को मानद उपाधि देगा गढ़वाल विश्वविद्यालय
इसी कड़ी में पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह और नेता विपक्ष इंदिरा ह्रदयेश पिथौरागढ़ पहुंचे. इस मौके पर पार्टी के कई नेताओं ने दावेदारी पेश की. कांग्रेस के प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष जगत सिंह खाती, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश पंत, पूर्व ब्लॉक प्रमुख अंजु लुंठी, अनिल महरा समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने दावेदारी पेश की.
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पहली पसंद मयूख महर हैं. लेकिन, उनके चुनाव न लड़ने की बात से अन्य दावेदारों के नामों पर भी विचार किया जाएगा. प्रीतम सिंह ने कहा कि जल्द ही पार्टी उम्मीदवार का ऐलान करेगी.

पिथौरागढ़: विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की एक अहम बैठक आयोजित हुई. बैठक में पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह, नेता विपक्ष इंदिरा ह्रदयेश और पूर्व स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल भी मौजूद रहे. बैठक में पिथौरागढ़ उपचुनाव को लेकर कांग्रेसी उम्मीदवार के लिए पार्टी के नेताओं ने कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की. बैठक में अधिकांश लोगों ने पूर्व एमएलए मयूख महर को ही चुनाव लड़ाने की बात कही. लेकिन, महर ने स्वास्थ्य कारणों से चुनाव नहीं लड़ने की बात कही. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि जल्द ही उम्मीदवार का ऐलान कर दिया जाएगा.

पिथौरागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस के लिए खड़ा हुआ 'धर्मसंकट'

पिथौरागढ़ उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई है. एक तरफ जहां बीजेपी ने दिवंगत वित्त मंत्री प्रकाश पंत की पत्नी चंद्रा पंत को चुनावी मैदान में उतारा है तो वहीं, कांग्रेस में उम्मीदवार को लेकर मंथन जारी है. नामांकन के लिए अब सिर्फ दो ही दिन का वक्त बचा है. ऐसे में चुनाव लड़ने से इंकार कर चुके पूर्व विधायक मयूख महर को मनाने के लिए कांग्रेस पार्टी पूरा जोर आजमा रही है.

पढ़ेंः उत्तराखंड: इंडिया के 'जेम्स बांड' को मानद उपाधि देगा गढ़वाल विश्वविद्यालय
इसी कड़ी में पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह और नेता विपक्ष इंदिरा ह्रदयेश पिथौरागढ़ पहुंचे. इस मौके पर पार्टी के कई नेताओं ने दावेदारी पेश की. कांग्रेस के प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष जगत सिंह खाती, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश पंत, पूर्व ब्लॉक प्रमुख अंजु लुंठी, अनिल महरा समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने दावेदारी पेश की.
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पहली पसंद मयूख महर हैं. लेकिन, उनके चुनाव न लड़ने की बात से अन्य दावेदारों के नामों पर भी विचार किया जाएगा. प्रीतम सिंह ने कहा कि जल्द ही पार्टी उम्मीदवार का ऐलान करेगी.

Intro:पिथौरागढ़: विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज (सोमवार) कांग्रेस की एक अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक में पीपीसी चीफ प्रीतम सिंह, नेता विपक्ष इंदिरा ह्दयेश और पूर्व स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल भी मौजूद रहे। इस दौरान उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को लेकर पार्टी के नेताओं ने कार्यकर्ताओं के साथ रायशुमारी की। बैठक में अधिकांश लोगों ने पूर्व एमएलए मयूख महर को ही चुनाव लड़ाने की बात कही, लेकिन महर ने स्वास्थ्य कारणों से चुनाव नही लड़ने की बात कही। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि आज ही उम्मीदवार का ऐलान कर लिया जाएगा।



Body:पिथौरागढ़ उपचुनाव में नामांकन के दो ही दिन शेष बचे है। ऐसे में चुनाव लड़ने से इंकार कर चुके पूर्व विधायक मयूख महर को मनाने के लिए पीसीसी चीफ और नेता विपक्ष पिथौरागढ़ पहुंचे। इस मौके पर पार्टी के कई नेताओं ने दावेदारी पेश की। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष जगत सिंह खाती, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश पंत, पूर्व ब्लॉक प्रमुख अंजु लुंठी, अनिल महरा समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने दावेदारी पेश की। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पहली पसंद मयूख महर है। लेकिन उनके असमर्थता जाहिर करने के दावेदारों के नामों पर विचार किया जाएगा और जल्द ही पार्टी टिकट का ऐलान करेगी। माना जा रहा है कि आज रात या कल सुबह तक पार्टी अपनी अधीकृत प्रत्याशी घोषित कर देगी।



Byte1: प्रीतम सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

Byte2: इंदिरा ह्दयेश, नेता प्रतिपक्षConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.