बेरीनाग: पिथौरागढ़ के बेरीनाग में पॉलिटेक्निक कॉलेज बंद करने के विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं. इसी कड़ी में कांग्रेसी नेताओं ने ब्लॉक अध्यक्ष दीपक नेवलिया के नेतृत्व में तहसील कार्यालय में प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
बेरीनाग में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पॉलिटेक्निक कॉलेज बंद करने के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने नायब तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा. जिसमें पाॅलिटेक्निक कालेज को बंद करने के आदेश को निरस्त कर कॉलेज में अतिरिक्त ट्रेड को संचालित करने की मांग की है. वहीं, नाराज कांग्रेसियों का कहना है कि अगर पॉलिटेक्निक कॉलेज बंद किया जाता है तो स्थानीय लोग उग्र आंदोलन करने के लिए विवश होंगे, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी.
ये भी पढ़ें: कॉर्बेट पार्क में गजराज को आया गुस्सा, पर्यटकों ने भाग कर बचाई जान
उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में कॉलेज बंद नहीं होने दिया जायेगा. ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व ब्लाक प्रमुख रेखा भंडारी, कांग्रेसी नेता भीम कुमार, नगर कांग्रेस अध्यक्ष हयात बाफिला,महेश कुमार,ललित भडारी,गोपाल धानिक,हिमांशु आगरी,चन्द्र प्रकाश ततराड़ी सहित आदि मौजूद थे.