पिथौरागढ़: कोरोना संक्रमित कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. पिथौरागढ़ में पार्टी कार्यकर्ताओं ने डीएम ऑफिस पर मौन प्रदर्शन कर सतपाल महाराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. साथ ही कांग्रेसियों ने मांग की है कि राज्यपाल उन्हें तत्काल प्रभाव से मंत्री पद से हटाए.
बता दें, कांग्रेस ने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को कोरोना बम करार देते हुए तत्काल उनके इस्तीफे की मांग की है. पिथौरागढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री को बर्खास्त करने की मांग को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजा है.
वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि प्रदेश सरकार जारी गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर आम लोगों और विपक्ष के नेताओं पर मुकदमें दर्ज कर रही है. जबकि सरकार के ही मंत्री ने पूरी कैबिनेट को संकट में डाल दिया है.
पढ़े- नगर आयुक्त के खिलाफ बीजेपी पार्षदों का आंदोलन तेज, लगाए कई आरोप
जोशी ने कहा की सतपाल महाराज के गैर जिम्मेदाराना रवैये के कारण पूरी सरकार क्वारंटाइन हो चुकी है और प्रदेश की नौकरशाही पूरी तरह बेलगाम हो चुकी है.