पिथौरागढ़: क्षेत्र में बाहरी प्रदेशों से आ रहे लोगों के लिए सही इंतजाम नहीं होने पर पक्ष-विपक्ष एकजुट दिखाई पड़े. बीजेपी नगर पालिका अध्यक्ष ने भी माना कि भारी संख्या में आने वाले प्रवासियों के लिए इंतजाम को लेकर लापरवाही हुई. वहीं कांग्रेस ने भी इस मुद्दे पर सरकार को कठघरे में खड़ा किया है. हालांकि प्रशासन का कहना है कि नियमों के मुताबिक बाहर से आने वालों के लिए सभी इंतजाम किए जा रहे हैं.
बता दें कि, बाहरी प्रदेशों से पिथौरागढ़ लौटे प्रवासियों के लिए सही इंतजाम नहीं होने पर राजनीति गरमाने लगी है. कांग्रेस जहां इस मुद्दे पर राज्य सरकार पर निशाना साध रही है, वहीं बीजेपी ने अव्यवस्थाओं को लेकर चिंता जताई है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि भारी संख्या में लोग घर वापसी कर रहे हैं लेकिन, उनके लिए कोई भी इंतजाम सरकार द्वारा नहीं किए गए हैं. जोशी ने कहा कि प्रवासियों के लौटने से प्रदेश भर में अफरा-तफरी का माहौल है.
पढ़ें- भगवान बुद्ध की जीवनी पर बनी भारत की पहली बुद्ध वाटिका, वृक्षों के जरिए होगा जीवन दर्शन
वहीं नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र रावत ने प्रशासन से वार्ता कर सभी इंतजाम दुरुस्त करने को कहा है. अपर जिलाधिकारी आरडी पालीवाल का कहना है कि बीती रात मौसम खराब होने के कारण प्रवासियों के स्वास्थ्य परीक्षण में देरी हो गई थी. लेकिन, आगे से प्रवासियों को दिक्कत ना हो इसके लिए बेहतर इंतजाम किए जा रहे हैं.