ETV Bharat / state

फ्लॉप साबित हो रही सीमांत जिले की हेलीकॉप्टर सेवा, कांग्रेस ने उठाए सवाल - Helicopter service affected by bad weather

पिथौरागढ़ जनपद के लिए शुरू हुई हेलीकॉप्टर सेवा यात्रियों के लिए परेशानी की सबब बन रही है. कभी खराब मौसम, तो कभी तकनीकि कारणों से यात्री हेलीकॉप्टर सेवा का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है.

Helicopter service to Pithoragarh
पिथौरागढ़ की हेलीकॉप्टर सेवा
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 3:57 PM IST

पिथौरागढ़: सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के लिए शुरू हुई हेलीकॉप्टर सेवा यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. कभी खराब मौसम तो कभी तकनीकी कारणों के चलते यात्रियों की फजीहत हो रही है. ऐसे में विपक्ष को भी सरकार पर हमलावर होने का मौका मिला है.

पिथौरागढ़ जिले में नियमित प्लेन सेवा के दावे तो परवान नहीं चढ़ पाए लेकिन अब हेलीकॉप्टर सेवा भी फ्लॉप शॉ साबित हो रही है. हालात ये हैं कि हेली सेवा शुरू हुए दो महीने भी नही हुए हैं लेकिन अधिकांश मौकों पर इसने यात्रियों को ठगने का काम किया है. हवाई सेवा लगातार बाधित होने पर कांग्रेस ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया है.

हेलीकॉप्टर सेवा पर कांग्रेस ने उठाए सवाल.

कांग्रेस के प्रदेश मीडिया कॉर्डिनेटर मुकेश पंत का कहना है कि भाजपा सरकार ने पूर्व में प्लेन सेवा शुरू की थी जो पूरी तरह असफल साबित हुई. वहीं, अब हेलीकॉप्टर सेवा भी यात्रियों की फजीहत करवा रही है, जिस कारण लोगों को हवाई सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

पढ़ें- ETV BHARAT की खबर का असर : 17 लड़कियों के साथ दुष्कर्म की कोशिश मामले पर राज्य महिला आयोग ने डीएम को लिखा पत्र

बता दें, 8 अक्टूबर से पिथौरागढ़ जिले के लिए हवाई सेवा शुरू की गई थी. पवनहंस के 5 सीटर हेलीकॉप्टर से पिथौरागढ़ से पंतनगर-देहरादून के लिए सेवा शुरू हुई थी, पिछले 2 महीनों से भी कम समय में 20 दिन हवाई सेवा बंद रही है, जिसके चलते यात्रियों को फजीहत का सामना करना पड़ा.

प्लेन सेवा भी साबित हुई थी फ्लॉप: साल 2019 में भी बॉर्डर जिले को हवाई सेवा से जोड़ा गया था. यहां से देहरादून और गाजियाबाद के लिए भी प्लेन संचालित हुआ लेकिन इसने भी यात्रियों को खासा परेशान किया. कभी प्लेन का दरावाजा हवा में ही खुल गया तो, कभी रन-वे पर ही प्लेन फिसल गया, जिसका नतीजा ये रहा कि प्लेन सेवा बीते साल मार्च से पूरी तरह बंद है. वहीं, हेली सर्विस भी अब दम तोड़ती नजर आ रही है.

पिथौरागढ़: सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के लिए शुरू हुई हेलीकॉप्टर सेवा यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. कभी खराब मौसम तो कभी तकनीकी कारणों के चलते यात्रियों की फजीहत हो रही है. ऐसे में विपक्ष को भी सरकार पर हमलावर होने का मौका मिला है.

पिथौरागढ़ जिले में नियमित प्लेन सेवा के दावे तो परवान नहीं चढ़ पाए लेकिन अब हेलीकॉप्टर सेवा भी फ्लॉप शॉ साबित हो रही है. हालात ये हैं कि हेली सेवा शुरू हुए दो महीने भी नही हुए हैं लेकिन अधिकांश मौकों पर इसने यात्रियों को ठगने का काम किया है. हवाई सेवा लगातार बाधित होने पर कांग्रेस ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया है.

हेलीकॉप्टर सेवा पर कांग्रेस ने उठाए सवाल.

कांग्रेस के प्रदेश मीडिया कॉर्डिनेटर मुकेश पंत का कहना है कि भाजपा सरकार ने पूर्व में प्लेन सेवा शुरू की थी जो पूरी तरह असफल साबित हुई. वहीं, अब हेलीकॉप्टर सेवा भी यात्रियों की फजीहत करवा रही है, जिस कारण लोगों को हवाई सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

पढ़ें- ETV BHARAT की खबर का असर : 17 लड़कियों के साथ दुष्कर्म की कोशिश मामले पर राज्य महिला आयोग ने डीएम को लिखा पत्र

बता दें, 8 अक्टूबर से पिथौरागढ़ जिले के लिए हवाई सेवा शुरू की गई थी. पवनहंस के 5 सीटर हेलीकॉप्टर से पिथौरागढ़ से पंतनगर-देहरादून के लिए सेवा शुरू हुई थी, पिछले 2 महीनों से भी कम समय में 20 दिन हवाई सेवा बंद रही है, जिसके चलते यात्रियों को फजीहत का सामना करना पड़ा.

प्लेन सेवा भी साबित हुई थी फ्लॉप: साल 2019 में भी बॉर्डर जिले को हवाई सेवा से जोड़ा गया था. यहां से देहरादून और गाजियाबाद के लिए भी प्लेन संचालित हुआ लेकिन इसने भी यात्रियों को खासा परेशान किया. कभी प्लेन का दरावाजा हवा में ही खुल गया तो, कभी रन-वे पर ही प्लेन फिसल गया, जिसका नतीजा ये रहा कि प्लेन सेवा बीते साल मार्च से पूरी तरह बंद है. वहीं, हेली सर्विस भी अब दम तोड़ती नजर आ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.