ETV Bharat / state

महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, विधानसभा अध्यक्ष से की मुलाकात - rishikesh congress protest

आज कांग्रेस ने पिथौरागढ़, रामनगर और ऋषिकेश में महंगाई, भ्रष्टाचार और रोजगार को लेकर प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार, सीएम को पूतला फूंका. इस दौरान यूथ कांग्रेस ने प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात कर ऋषिकेश में इंडस्ट्रियल प्लांट स्थापित करने की बात कही.

congress
महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 4:13 PM IST

ऋषिकेश/पिथौरागढ़/रामनगर: बढ़ती महंगाई और बेरोजगार का मुद्दा लेकर पिछले कई दिनों से कांग्रेस प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन कर रही है. वहीं, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग की. आज प्रदेश के पिथौरागढ़, ऋषिकेश और रामनगर में कांग्रेस ने प्रदर्शन कर सरकार का विरोध किया.

ऋषिकेश
यूथ कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा

मंहगाई के खिलाफ यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन

पिथौरागढ़ में बढ़ती महंगाई के विरोध में यूथ कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. यूथ कांग्रेस ने केंद्र सरकार का पूतला फूंका और जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा के राज में जरूरी चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं. जिससे आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने सब्जियों की माला पहनकर अपना विरोध जताया. यूथ कांग्रेस ने भाजपा सरकार को गरीब विरोधी करार दिया और चेतावनी दी कि अगर महंगाई पर लगाम लगाने के लिए ठोस प्रयास नहीं किये गए तो यूथ कांग्रेस उग्र आंदोलन को बाध्य होगी.

पिथौरागढ़
मंहगाई के खिलाफ यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन

ये भी पढ़ें: SC से राहत मिलते ही आक्रामक हुए CM त्रिवेंद्र, स्टिंग प्रकरण पर हरदा को घेरा

रामनगर में सीएम के खिलाफ प्रदर्शन

रामनगर में कांग्रेस ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग की. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने सीएम त्रिवेंद्र रावत का पूतला फूंका. कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष देशबंधु रावत ने कहा कि हम मांग करते हैं कि भ्रष्टाचार में फंसे मुख्यमंत्री की तुरंत सीबीआई जांच के आदेश हो. उन्होंने कहा कि कोर्ट ने किसी मुख्यमंत्री के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं. कोर्ट द्वारा सीबीआई जांच के आदेश के बाद मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर अपना पद तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए और सीबीआई जांच में पूरा सहयोग करना चाहिए. साथ ही अपने पद से तुरंत इस्तीफा देना चाहिए.

रामनगर
कांग्रेस ने सीएम का पूतला फूंका

यूथ कांग्रेस ने विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से की मुलाकात

ऋषिकेश में यूथ कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात कर इंडस्ट्रीयल प्लांट स्थापित करने की मांग की. यूथ कांग्रेस का कहना है कि क्षेत्र में इंडस्ट्रियल प्लांट स्थापित होने से युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे.साथ ही शहर के विकास के लिए अन्य बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित करने के लिए ज्ञापन भी सौंपा. इस मौके पर विस अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा 2022 नजदीक आते ही कांग्रेस की सक्रियता बढ़ रही है. उन्होंने कांग्रेस को विकास को ज्यादा गति देने की बात कही.

ऋषिकेश/पिथौरागढ़/रामनगर: बढ़ती महंगाई और बेरोजगार का मुद्दा लेकर पिछले कई दिनों से कांग्रेस प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन कर रही है. वहीं, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग की. आज प्रदेश के पिथौरागढ़, ऋषिकेश और रामनगर में कांग्रेस ने प्रदर्शन कर सरकार का विरोध किया.

ऋषिकेश
यूथ कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा

मंहगाई के खिलाफ यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन

पिथौरागढ़ में बढ़ती महंगाई के विरोध में यूथ कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. यूथ कांग्रेस ने केंद्र सरकार का पूतला फूंका और जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा के राज में जरूरी चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं. जिससे आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने सब्जियों की माला पहनकर अपना विरोध जताया. यूथ कांग्रेस ने भाजपा सरकार को गरीब विरोधी करार दिया और चेतावनी दी कि अगर महंगाई पर लगाम लगाने के लिए ठोस प्रयास नहीं किये गए तो यूथ कांग्रेस उग्र आंदोलन को बाध्य होगी.

पिथौरागढ़
मंहगाई के खिलाफ यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन

ये भी पढ़ें: SC से राहत मिलते ही आक्रामक हुए CM त्रिवेंद्र, स्टिंग प्रकरण पर हरदा को घेरा

रामनगर में सीएम के खिलाफ प्रदर्शन

रामनगर में कांग्रेस ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग की. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने सीएम त्रिवेंद्र रावत का पूतला फूंका. कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष देशबंधु रावत ने कहा कि हम मांग करते हैं कि भ्रष्टाचार में फंसे मुख्यमंत्री की तुरंत सीबीआई जांच के आदेश हो. उन्होंने कहा कि कोर्ट ने किसी मुख्यमंत्री के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं. कोर्ट द्वारा सीबीआई जांच के आदेश के बाद मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर अपना पद तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए और सीबीआई जांच में पूरा सहयोग करना चाहिए. साथ ही अपने पद से तुरंत इस्तीफा देना चाहिए.

रामनगर
कांग्रेस ने सीएम का पूतला फूंका

यूथ कांग्रेस ने विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से की मुलाकात

ऋषिकेश में यूथ कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात कर इंडस्ट्रीयल प्लांट स्थापित करने की मांग की. यूथ कांग्रेस का कहना है कि क्षेत्र में इंडस्ट्रियल प्लांट स्थापित होने से युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे.साथ ही शहर के विकास के लिए अन्य बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित करने के लिए ज्ञापन भी सौंपा. इस मौके पर विस अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा 2022 नजदीक आते ही कांग्रेस की सक्रियता बढ़ रही है. उन्होंने कांग्रेस को विकास को ज्यादा गति देने की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.