पिथौरागढ़: जिला विकास प्राधिकरण वापस लेने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पिथौरागढ़ में प्रदर्शन किया. कांग्रेस का कहना है कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कार्यभार संभालने के बाद प्राधिकरण वापस लेने की घोषणा की थी. लेकिन 3 महीने गुजरने के बाद भी शासनादेश जारी नहीं किया गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया.
पर्वतीय क्षेत्रों में जिला विकास प्राधिकरण की व्यवस्था समाप्त करने की मांग को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर आक्रोश जताया. कांग्रेस का कहना है सीएम तीरथ सिंह रावत ने प्राधिकरण हटाने की घोषणा कर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. लेकिन तीन महीने गुजरने बाद भी जिला विकास प्राधिकरण को लेकर कोई शासनादेश जारी नहीं हुआ है.
पढ़ें- केसी वेणुगोपाल से मिला उत्तराखंड कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल, चुनावी रणनीति पर चर्चा
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश की जनता को ठगने का काम किया है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि प्राधिकरण लागू होने के बाद से जनता को अपनी ही भूमि पर भवन निर्माण में मानचित्र स्वीकृत कराने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. जो भवन मानचित्र स्वीकृत हो रहे हैं उनके लिए भारी भरकम शुल्क प्राधिकरण में जमा करना पड़ रहा है, जो बिल्कुल भी न्यायोचित नहीं है.