पिथौरागढ़: कांग्रेस प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी ने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. जोशी का आरोप है कि मंत्री सतपाल महाराज ने कैबिनेट को अंधेरे में ऱखा, जबकि उन्हें पता था कि उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित हैं. साथ ही कांग्रेस नेता ने सरकार से मांग की है कि मंत्री के खिलाफ तत्काल आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाए.
कांग्रेस प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी ने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज पर निशाना साधा है. जोशी ने कहा कि कैबिनेट की बैठकों में शामिल होकर सतपाल महाराज ने कोरोना बम बनने का काम किया और पूरी सरकार को ही संकट में डाल दिया है. ऐसे में सरकार को आम जनता की तरह ही सतपाल महाराज पर भी मुकदमा दर्ज कर कोरोना के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करना चाहिए.
पढ़ें:वर्ल्ड मिल्क डे: दुग्ध क्षेत्र में सबसे ज्यादा तरक्की कर रहा नैनीताल
वहीं, जोशी ने कहा कि सरकार क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन करने पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करने की बात कह रही थी. अब समय आ गया है कि मंत्री सतपाल महाराज के खिलाफ इसी नियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए. राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए जोशी ने कहा कि सरकार के मंत्री खुद बाहरी प्रदेशों से कोरोना राज्य में ला रहे हैं. जोशी ने हिदायत दी है की पूरी कैबिनेट समेत सतपाल महाराज के संपर्क में आये सभी लोगों को क्वारंटाइन किया जाए.