पिथौरागढ़: धारचूला में कांग्रेस महिला मोर्चा ने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार का पुतला फूंका. इस दौरान मोर्चा कार्यकर्ताओं ने सिलेंडर के साथ प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इजहार किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि रसोई गैस के दाम लगातार आसमान छू रहे है, साथ ही खाद्य सामग्री भी महंगी हो गयी है. ऐसे में महिलाओं का रसोई चलाना मुश्किल हो गया है. मोर्चा ने रसोई गैस की बढ़ी कीमतें तुरंत वापस लेने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: शिवा की हालत स्थिर, मिलने पहुंचीं बाल कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष
अंजू रोंकली ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सिलेंडर के बढ़े दाम वापस नही लिए गए तो सीमांत क्षेत्र की जनता उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगी. वहीं, महिला मोर्चा कार्यकर्ता प्रेमा कुटियाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने सिलेंडर के दाम 144 रुपये बढ़ा दिए. जिस कारण आम जनता के घरों का चूल्हा जलना बंद हो गया है.