ETV Bharat / state

कल गंगोलीहाट दौरे पर रहेंगे CM धामी, लोगों में भूमि के मालिकाना हक की जगी उम्मीद

author img

By

Published : Dec 26, 2021, 7:48 PM IST

कल 27 दिसंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का गंगोलीहाट दौरा है. सीएम धामी के दौरे को लेकर बेरीनाग की जनता ने सीएम से भूमि का मालिकाना हक मिलने की उम्मीद जताई है.

berinag
बेरीनाग

बेरीनागः सीएम पुष्कर सिंह धामी सोमवार को पहली बार मुख्यमंत्री बनने के बाद गंगोलीहाट दौरे पर पहुंच रहे हैं. सीएम धामी सबसे पहले सुबह 11.44 बजे गंगोलीहाट महाकाली मंदिर में पूजा अर्चना और दर्शन करेंगे. इसके बाद दोपहर करीब 1 बजे गंगोलीहाट जीआईसी मैदान में करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. वहीं एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे. इसी के तहत रविवार को गंगोलीहाट विधायक मीना गंगोला ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया.

सोमवार को पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट पहुंच रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से गंगोलीहाट के लोगों ने भूमि का मालिकाना हक सौगात के रूप में मिलने की उम्मीद जताई है. इससे पहले पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, हरीश रावत, विजय बहुगुणा, भुवन चंद्र खंडूड़ी, रमेश पोखरियाल निंशक, भगत सिंह कोश्यारी यहां के लोगों को भूमि का मालिकाना हक देने की घोषणा कर चुके हैं. लेकिन घोषणा कागजों तक ही सिमट गई है.

नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत का कहना है कि बेरीनाग और चौकोडी वासियों को भूमि का मालिकाना हक नहीं मिलने के कारण यहां का विकास नहीं हो पा रहा है. पूर्व प्रधान महेश पंत का कहना है कि पिछले दो दशकों से यहां के ग्रामीण लगातार मालिकाना हक की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है.

ये भी पढ़ेंः जेपी नड्डा पहुंचे उत्तराखंड, सीएम धामी समेत कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

विधायक ने जताई उम्मीदः गंगोलीहाट विधायक मीना गंगोला का कहना है कि बेरीनाग, चौकोडी वासियों को भूमि के मालिकाना हक को लेकर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्वारा कमेटी का गठन किया गया था. लेकिन कोरोना काल के कारण कमेटी रिपोर्ट नहीं बना पाई. पिछले दिनों सीएम पुष्कर सिंह धामी के सामने प्रमुखता के साथ मालिकाना हक की मांग को रखा है. अवश्य सीएम के द्वारा मालिकाना हक दिया जाएगा.

बना चुनावी मुद्दाः बेरीनाग और चौकोडी को भूमि का मालिकाना हक का मामला आगामी विधानसभा चुनावों में चुनावी मुद्दा भी बन गया है. दूसरी तरफ जनता 'भूमि का मालिकाना हक नहीं तो वोट नहीं' की चेतावनी दे चुके हैं. बेरीनाग और चौकोडी में करीब 15 हजार वोटर गंगोलीहाट सीट में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं.

पानी की समस्या दिल्ली से भी बदत्तरः बेरीनाग में पिछले एक दशक से पानी की समस्या बनी हुई है. सर्दी में पानी हर चौथे दिन मिल रहा है जबकि बारिश के दिनों में हर तीसरे दिन पानी नसीब होता है. गर्मी के दिनों में तो पानी कई बार 5वें या छठे दिन मिलता है. इसका कारण है कि बेरीनाग में जो पेयजल योजना है वे काफी पूरानी है और वर्तमान में जनसंख्या कई गुना बढ़ गई है. इस कारण बेरीनाग की जनता पानी की समस्या से जूझना पड़ता है. हालांकि, जल निगम द्वारा 13 करोड़ की नई पेयजल योजना का निर्माण किया गया है कि लेकिन जल संस्थान को हैंड ओवर नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ेंः यशपाल आर्य ने कोटाबाग में जनसभा को किया संबोधित, दर्जनों BJP कार्यकर्ताओं को दिलाई कांग्रेस की सदस्यता

डीडीहाट तहसील से होता कामः बेरीनाग तहसील बने हुए डेढ़ दशक हो गए हैं लेकिन अभी तक डीडीहाट तहसील से कार्य होता है. आज भी लोगों को भूमि का पंजीकरण, शादी का पंजीकरण, हैसियत प्रमाणपत्र समेत कई कार्यों के लिए डीडीहाट जाना पड़ता है. पूर्व सीएम हरीश रावत के द्वारा बेरीनाग में उप निबंधक कार्यालय खोलने की घोषणा की थी. लेकिन घोषणा पूरी नहीं हो पाई. पिछले दिनों सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उप निबंधक कार्यालय को खोलने के लिए शासन को कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.

बेरीनागः सीएम पुष्कर सिंह धामी सोमवार को पहली बार मुख्यमंत्री बनने के बाद गंगोलीहाट दौरे पर पहुंच रहे हैं. सीएम धामी सबसे पहले सुबह 11.44 बजे गंगोलीहाट महाकाली मंदिर में पूजा अर्चना और दर्शन करेंगे. इसके बाद दोपहर करीब 1 बजे गंगोलीहाट जीआईसी मैदान में करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. वहीं एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे. इसी के तहत रविवार को गंगोलीहाट विधायक मीना गंगोला ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया.

सोमवार को पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट पहुंच रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से गंगोलीहाट के लोगों ने भूमि का मालिकाना हक सौगात के रूप में मिलने की उम्मीद जताई है. इससे पहले पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, हरीश रावत, विजय बहुगुणा, भुवन चंद्र खंडूड़ी, रमेश पोखरियाल निंशक, भगत सिंह कोश्यारी यहां के लोगों को भूमि का मालिकाना हक देने की घोषणा कर चुके हैं. लेकिन घोषणा कागजों तक ही सिमट गई है.

नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत का कहना है कि बेरीनाग और चौकोडी वासियों को भूमि का मालिकाना हक नहीं मिलने के कारण यहां का विकास नहीं हो पा रहा है. पूर्व प्रधान महेश पंत का कहना है कि पिछले दो दशकों से यहां के ग्रामीण लगातार मालिकाना हक की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है.

ये भी पढ़ेंः जेपी नड्डा पहुंचे उत्तराखंड, सीएम धामी समेत कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

विधायक ने जताई उम्मीदः गंगोलीहाट विधायक मीना गंगोला का कहना है कि बेरीनाग, चौकोडी वासियों को भूमि के मालिकाना हक को लेकर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्वारा कमेटी का गठन किया गया था. लेकिन कोरोना काल के कारण कमेटी रिपोर्ट नहीं बना पाई. पिछले दिनों सीएम पुष्कर सिंह धामी के सामने प्रमुखता के साथ मालिकाना हक की मांग को रखा है. अवश्य सीएम के द्वारा मालिकाना हक दिया जाएगा.

बना चुनावी मुद्दाः बेरीनाग और चौकोडी को भूमि का मालिकाना हक का मामला आगामी विधानसभा चुनावों में चुनावी मुद्दा भी बन गया है. दूसरी तरफ जनता 'भूमि का मालिकाना हक नहीं तो वोट नहीं' की चेतावनी दे चुके हैं. बेरीनाग और चौकोडी में करीब 15 हजार वोटर गंगोलीहाट सीट में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं.

पानी की समस्या दिल्ली से भी बदत्तरः बेरीनाग में पिछले एक दशक से पानी की समस्या बनी हुई है. सर्दी में पानी हर चौथे दिन मिल रहा है जबकि बारिश के दिनों में हर तीसरे दिन पानी नसीब होता है. गर्मी के दिनों में तो पानी कई बार 5वें या छठे दिन मिलता है. इसका कारण है कि बेरीनाग में जो पेयजल योजना है वे काफी पूरानी है और वर्तमान में जनसंख्या कई गुना बढ़ गई है. इस कारण बेरीनाग की जनता पानी की समस्या से जूझना पड़ता है. हालांकि, जल निगम द्वारा 13 करोड़ की नई पेयजल योजना का निर्माण किया गया है कि लेकिन जल संस्थान को हैंड ओवर नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ेंः यशपाल आर्य ने कोटाबाग में जनसभा को किया संबोधित, दर्जनों BJP कार्यकर्ताओं को दिलाई कांग्रेस की सदस्यता

डीडीहाट तहसील से होता कामः बेरीनाग तहसील बने हुए डेढ़ दशक हो गए हैं लेकिन अभी तक डीडीहाट तहसील से कार्य होता है. आज भी लोगों को भूमि का पंजीकरण, शादी का पंजीकरण, हैसियत प्रमाणपत्र समेत कई कार्यों के लिए डीडीहाट जाना पड़ता है. पूर्व सीएम हरीश रावत के द्वारा बेरीनाग में उप निबंधक कार्यालय खोलने की घोषणा की थी. लेकिन घोषणा पूरी नहीं हो पाई. पिछले दिनों सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उप निबंधक कार्यालय को खोलने के लिए शासन को कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.